5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए

द अंडरटेकर
द अंडरटेकर

#4 इन्होने रिटायरमेंट की तरफ कई बार इशारा किया है

रिटायरमेंट की तरफ कई बार इशारा किया है
रिटायरमेंट की तरफ कई बार इशारा किया है

ये कई बार अपने रिटायरमेंट का हिंट दे चुके हैं जिसमें से पहला इशारा तो इस तस्वीर के दौरान था जबकि दूसरा तब जब वो रोमन रेंस के हाथों हार बैठे थे। अब वक्त बदल गया है और टेकर के लिए ये रिटायरमेंट का सही समय है। अगर ये अपने काम को आगे भी करते हैं तो उससे इनकी सेहत पर बुरा असर पड़ने की संभावना है। ये मुमकिन है कि ये अपना काम करें और उसकी वजह से फैंस को वो एंटरटेनमेंट प्राप्त हो जिसकी किसी को उम्मीद ही ना हो। मैच के बाद अगर ये अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दें या फिर कोई इशारा कर दें तो हैरान होने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बीच होने वालेे बोनयार्ड मैच के 5 मायने

#3 डेडमैन के औरा में कमी आई है

औरा में कमी आई है
औरा में कमी आई है

अगर करियर की बात करें तो इन्होने हर वो किरदार किया जिसने समय के साथ खुद को बदला लेकिन अब अगर ये किरदार बदलते हैं तो फैंस वो डेडमैन का किरदार देखना चाहेंगे। उससे अच्छा ये है कि अब फैंस को कुछ नया और बेहतर देखने का मौका दिया जाए और अपने करियर पर एक लगाम लगाई जाए।

Quick Links