#4 एजे स्टाइल्स और ओसी को रॉ में पुश देने के लिए
ओसी को हाल फिलहाल में कोई खास पुश नहीं मिल रहा है और ये हैरान करने वाली बात है। इसमें दोराय नहीं कि ओसी काफी टैलेंटेड है और उसे मौके मिलने चाहिए। सऊदी अरेबिया में टैग टीम मैच के अलावा टीम ने कोई खास पुश नहीं पाई और वो बेकार से सैगमेंट का हिस्सा रही है। इस बार ये उम्मीद की जानी चाहिए कि कंपनी इस टैग टीम को पुश देगी ताकि उससे जुड़ी समस्याएं और टैग टीम डिवीजन के साथ साथ रेसलर्स के करियर को भी फायदा मिले।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#3 इस लड़ाई को आगे बढ़ाने का मौका देता है
अगर इस मैच में टेकर जीत जाते हैं तो उनके पास आगे क्या कहानी रहेगी? वहीं अगर वो हार जाते हैं और एजे स्टाइल्स इस बात का बखान आनेवाले हफ्तों में करते हैं तो उस दौरान टेकर किरदार में बदलाव करके वापसी कर सकते हैं ताकि सबको बेहतरीन एंटरटेनमेंट प्राप्त हो।