WWE: WWE सुपरस्टार डॉमिनिक मिस्टिरियो (Dominik Mysterio) हाल में हुए नो मर्सी (No Mercy) इवेंट में अपनी नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप को ट्रिक विलियम्स (Trick Williams) के खिलाफ हार गए थे। ऐसे में एक बड़ा सवाल उठकर आ रहा है कि अगर रिलीज ना हुए होते तो मुस्तफा अली (Mustafa Ali) क्या इस टाइटल को जीतने वाले थे?
Wrestling Observer के ब्रायन अल्वारेज़ ने हाल में इस बारे में बात की और कहा कि ऐसा नहीं होने वाला था और कहा कि डॉमिनिक मिस्टीरियो का टाइटल हारने का फैसला आखिरी पलों में लिया गया फैसला था। इससे ये साबित होता है कि अली अगर कंपनी का हिस्सा होते तो भी वो चैंपियनशिप को नहीं जीतने वाले थे।
अली इस मैच को नहीं जीतने वाले थे। ट्रिक, मिस्टिरियो के खिलाफ रीमैच में कार्मेलो हेज की वजह से वो टाइटल हार जाएंगे। यह टाइटल वापस से डॉमिनिक के पास आ जाएगा जो इसे हारने वाले नहीं थे। इसकी वजह यह होगी कि कार्मेलो के पास कोई टाइटल नहीं है जबकि ट्रिक एक चैंपियन हैं।
WWE ने क्या Dominik Mysterio को सजा दी है?
ये सवाल उठना लाजमी हैं कि आखिरकार डॉमिनिक मिस्टीरियो से यह टाइटल क्यों छीन लिया गया। इसके पीछे का कारण उस घटना को बताया जा रहा है जो पिछले हफ्ते WWE Raw के बाद हुई थी।
पिछले हफ्ते WWE Raw के बाद डॉमिनिक ने एक ऑफिशियल पर अटैक कर दिया था। ऐसा संभव है कि इसकी वजह से यह फैसला लिया गया। वो वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था और शायद ये एक कारण है जिसकी वजह से अंतिम पलों में टाइटल चेंज करने का फैसला लिया गया।
आपको बता दें कि Raw के हालिया एपिसोड में इस बात का ऐलान किया जा चुका है कि NXT के अगले एपिसोड में ट्रिक विलियम्स और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच नॉर्थ अमेरिकन चैंपियनशिप के लिए रीमैच देखने को मिलेगा। इस बीच रिया रिप्ली ने डॉमिनिक को यह टाइटल वापस जीतने की धमकी दे दी है और देखना होगा कि कंपनी के सबसे बड़े हील एक बार फिर इस टाइटल को जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं। जजमेंट डे मेंबर्स मुकाबले के दौरान डॉमिनिक की मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं।