SummerSlam: WWE SummerSlam 2022 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है और इस साल समरस्लैम (SummerSlam) के आयोजन में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। बता दें, इस इवेंट का आयोजन 30 जुलाई (भारत में 31 जुलाई) को होने वाला है। WWE पहले इस इवेंट के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) vs ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे कई धमाकेदार मैच बुक कर चुकी है।
देखा जाए तो इस साल SummerSlam के बिल्ड-अप के दौरान WWE में काफी कुछ घटित हुआ है और इस दौरान कुछ ऐसी भी चीज़ें देखने को मिली हैं जिनकी वजह से इस इवेंट को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। इस आर्टिकल में हम WWE SummerSlam से ठीक पहले हुई ऐसी ही 4 चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जिसने इस इवेंट के प्रति रोमांच काफी बढ़ा दिया है।
4- जैफ जैरेट का WWE SummerSlam के लिए गेस्ट रेफरी के रूप में खुलासा होना
WWE SummerSlam में इस साल अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में द उसोज और स्ट्रीट प्रॉफिट्स का आमना-सामना होना है। इन दोनों टीम्स के बीच हमेशा ही मैच धमाकेदार होते हैं इसलिए यह मैच बुक किये जाने की वजह से SummerSlam को लेकर रोमांच काफी बढ़ गया था। इसके बाद WWE ने जैफ जैरेट को इस मैच का गेस्ट रेफरी बना दिया।
देखा जाए तो इस वजह से SummerSlam में होने जा रहे इस मैच को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ चुका है। बता दें, मैच के दौरान बेईमानी होने से रोकने के लिए जैफ जैरेट को इस मैच का गेस्ट रेफरी बनाया गया है। सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि जैफ जैरेट गेस्ट रेफरी के रूप में इस मैच में चीटिंग होने से रोक पाएंगे या नहीं।
3- रिया रिप्ली की वापसी
WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली ने चोट से उबरते हुए इस हफ्ते Raw में चौंकाने वाली वापसी की थी और देखा जाए तो उनकी वापसी से SummerSlam को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। रिया रिप्ली SummerSlam में किसी मैच का हिस्सा नहीं हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि वो इस इवेंट में अहम रोल निभाती हुई नजर आ सकती हैं।
संभव है कि रिया रिप्ली इस इवेंट में द मिस्टीरियोज के खिलाफ होने जा रहे टैग टीम मैच में जजमेंट डे फैक्शन को जीत दिलाने में मदद कर सकती हैं। इसके अलावा रिया रिप्ली के शो में होने जा रहे Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में भी दखल देने की संभावना बनी हुई है। बता दें, रिया रिप्ली को इस साल Money in the Bank इवेंट में Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच में शामिल किया गया था लेकिन चोटिल होने के बाद रिया को मैच से हटा दिया गया था।
2- ट्रिपल एच का WWE का क्रिएटिव हेड बनना
विंस मैकमैहन के रिटायर होने की वजह से ट्रिपल एच को WWE का क्रिएटिव हेड बना दिया गया है। देखा जाए तो ट्रिपल एच SummerSlam से ठीक पहले WWE के क्रिएटिव हेड बने हैं। संभव है कि ट्रिपल एच इस इवेंट में कुछ बेहतरीन पल बुक करके फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं।
यही कारण है कि इस साल SummerSlam को लेकर रोमांच काफी बढ़ चुका है। यह देखना रोचक होगा कि ट्रिपल एच ने क्रिएटिव हेड की कमान संभालने के बाद इस इवेंट को लेकर क्या बदलाव किये हैं। बता दें, ट्रिपल एच की नेतृत्व में NXT को काफी सफलता मिली थी और ऐसा लग रहा है द गेम अपनी देख-रेख में Raw और SmackDown को भी बेहतर शो बना सकते हैं।
1- सैथ रॉलिंस का SummerSlam मैच कैंसिल होना
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस को SummerSlam में रिडल का सामना करना था लेकिन रिडल के स्टोरीलाइन इंजरी की वजह से इस मैच को कैंसिल कर दिया गया है। रिपोर्ट्स में यह बताया गया है कि अब सैथ रॉलिंस को इस साल SummerSlam के लिए नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है और इस बात को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ चुकी है कि सैथ का प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है।
अफवाहों की माने तो ट्रिपल एच SummerSlam में सैथ रॉलिंस के प्रतिद्वंदी के रूप में किसी सुपरस्टार की वापसी करा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह शो देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि WWE द्वारा सैथ रॉलिंस के नए प्रतिद्वंदी का ऐलान इस हफ्ते SmackDown में होगा या फिर इस चीज़ का खुलासा SummerSlam में ही हो पाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।