WWE: WWE और UFC के TKO ग्रुप में मर्जर के बाद कंपनी ने कई स्टार्स को रिलीज किया था। इस लिस्ट का हिस्सा डैना ब्रुक (Dana Brooke) भी थीं। WWE से निकाले जाने के बाद अब पूर्व 24/7 चैंपियन ने दिल तोड़ देने वाला संदेश सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस डील के फाइनल होने के बाद से WWE अभी तक अपने 100 से अधिक कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिखाया है।
34 साल की डैना ब्रुक ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि उन्हें पिछले दो दिनों से रेसलिंग से जुड़े हुए सपने आ हें हैं। इसी वजह से जब भी वो जागती हैं तो उन्हें बुरा लगता है क्योंकि उन्हें पता है कि ये रियल नहीं हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
"पिछली दो रातों से मुझे WWE से जुड़े हुए अच्छे सपने आ रहे हैं। इसी वजह से जब मैं उठती हूं तो मुझे काफी बुरा लगता है क्योंकि मुझे पता है ये सच नहीं है।"
निश्चित तौर पर इस बात की उम्मीद किसी ने नहीं की थी कि ब्रुक को निकाला जा सकता है। हाल के समय में NXT में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। उनका पोस्ट देखकर लग रहा है कि वो WWE को कितना मिस कर रही हैं और फैंस भी इसे पढ़कर भावुक हुए होंगे।
WWE ने 2013 में Dana Brooke को किया था साइन
WWE ने 2013 में डैना ब्रुक को साइन किया था। इसके बाद से वो लगातार 10 साल तक कंपनी का हिस्सा रहीं। इस दौरान वो कई यादगार मैचों और स्टोरीलाइन का हिस्सा बनीं। अपने करियर में उन्होंने 15 बार 24/7 चैंपियनशिप को जीता था। रिलीज से पहले वो NXT का हिस्सा थीं।
बता दें कि मर्जर के बाद से ही WWE ने कई बड़े स्टार्स को उनके कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया है। WWE ने अभी तक मैट रिडल, डॉल्फ ज़िगलर, मुस्तफा अली, एमा, रिडिक मॉस, इलायस, रिक बूग्स, आलिया और Hit Row ग्रुप के टॉप डोला जैसे स्टार्स को निकाल दिया है। अभी यह साफ नहीं हुआ है कि रिलीज का सिलसिला रुक गया है या यह जारी रहने वाला है। आने वाले समय में जरूर स्थिति साफ हो सकती है।