स्मैकडाउन के अंतिम एपिसोड में रोमन रेंस समरस्लैम के लिए अपने विरोधी का एलान करने वाले थे। इस दौरान उनपर बहुत सारे प्रोडक्शन का सामान गिर गया और शायद उन्हें चोट भी आई। इस अटैक की वजह से रोमन रेंस अपनी घोषणा नहीं कर पाए। स्मैकडाउन के एपिसोड में द बिग डॉग पर किये गए अटैक को देखकर साफ पता चल रहा है कि यह उनके समरस्लैम मैच की स्टोरीलाइन की शुरुआत है। हर एक फैन की इस हादसे पर अलग राय है। WWE ने कुछ समय पहले अपनी वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट पर बैकस्टेज रोमन रेंस पर हुए हमले के बारे में जानकारी दी। WWE ने बताया कि वह इस मामले में जांच कर रही है और उन्होंने अभी तक की गई सारी जांच की सारे खबर अपनी वेबसाइट पर दी। UPDATE: It has now been determined that the incident in question was specifically caused by a forklift driver error. https://t.co/1vN9eXDe2l— WWE (@WWE) August 2, 2019ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस की पहली हॉलीवुड फिल्म ने भारत में जबरदस्त कमाई कीWWE.com के अनुसार, अबतक हुई जांच के आधार पर रोमन रेंस पर गिरे सामान को फोर्कलिफ्ट ड्राइवर की गलती माना जा रहा है। इसको लेकर कंपनी की तरफ से जारी किए गए बयान के मुताबिक ये एक भूल थी। उस ड्राइवर के बारे में अभी कुछ भी जानकारी सामने नहीं आयी है। इस बयान को लेकर आर-ट्रुथ ने एक ट्वीट के जरिए अपना पक्ष रखा।Forklift driver error?? WHO was driving the forklift? That’s My Dawg y’all messin wit!!— WWE R-Truth (@RonKillings) August 2, 2019वहीं बैकस्टेज इंटरव्यूवर कायला ब्रेक्सटन जो उस वक्त वहां मौजूद थी उन्होंने भी इसपर अपनी राय दी है। आपको बता दें कि ये मामला अब काफी गंभीर होता जा रहा है।Are you kidding me?! I was right there! That could’ve fallen on me and I would’ve been done for!! https://t.co/bGrxrOFtYB— Kayla Braxton (@KaylaBraxtonWWE) August 2, 2019रिपोर्ट्स के अनुसार, डेनियल ब्रायन ने रोमन रेंस पर अटैक किया है, जिससे समरस्लैम में दोनों के बीच एक मैच हो सके। रोमन रेंस समरस्लैम के पोस्टर पर भी मौजूद है जिससे साफ पता चलता है कि WWE ने यह स्टोरीलाइन को समरस्लैम में मैच तक सीमित रखा है। अब देखना होगा कि आखिर रोमन पर अटैक करने वाला सुपरस्टार डेनियल ब्रायन है या कोई और सुपरस्टार।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं