Jinder Mahal: WWE से हाल में रिलीज किए गए जिंदर महल (Jinder Mahal) से सोशल मीडिया पर एक फैन ने पूछा था कि उन्होंने कभी किसी अन्य कैरेक्टर में काम करने की इच्छा रखी है। फैन ने यह भी कहा कि क्या जिंदर एक अलग कैरेक्टर निभाते, तो उन्हें बढ़िया पुश मिलता? महल ने जवाब देते हुए WWE पर निशाना साधा और भविष्य में बेबीफेस रन की उम्मीद जताई।
जिंदर महल ने कहा,
"इतिहास को उठाकर देखा जाए, तो साउथ एशियाई, भारतीय और भारतीय मूल के रेसलर्स को एक ही धारणा से दिखाया गया है। मुझे लगता है कि इस चीज़ में बदलाव की जरूरत है। आप सभी को पता है कि हमारे पास खुद की एक पहचान है। हमारे पास खुद की कहानियां हैं और हम उन्हें साझा करना चाहते हैं। अभी मेरे पास अपने नए कैरेक्टर का सभी से परिचय कराने का सबसे अच्छा समय है। यह असल में एक कैरेक्टर नहीं है, बल्कि मैं खुद अंदाज में रहता हूं। मैं कनाडा से हूं, मुझे अपने भारतीय और पंजाबी मूल के होने पर गर्व है। मैं अपनी संस्कृति को दिखाने के लिए उससे जुड़ी कुछ चीज़ों को दिखाने की कोशिश करूंगा। मुझे इनपर गर्व है। मैंने एक चीज़ सबसे ज्यादा मिस की और वो असल में एक बेबीफेस रन था। मुझे लगता है कि यह काफी ज्यादा अच्छा साबित हो सकता था।"
आप नीचे जिंदर महल की यह वीडियो देख सकते हैं:
पूर्व WWE सुपरस्टार जिंदर महल ने फैंस से मिले प्यार के लिए कहा शुक्रिया
WWE से रिलीज के बाद जिंदर महल को फैंस द्वारा जबरदस्त प्यार मिला। उन्होंने इसके लिए सभी को धन्यवाद किया। उन्होंने इसी वीडियो में आगे कहा,
"आप लोगों को सोशल मीडिया द्वारा मेरी पर्सनालिटी देखने का मौका मिल रहा है। मैंने थोड़े समय पहले एक पॉडकास्ट किया था और मुझे अपनी बात रखने का मौका मिला। उसपर आप सभी ने खूब प्यार दिया था। किसी ने मेरा इस तरह का रूप नहीं देखा है। मैं भविष्य में यह चीज़ और दिखाने के लिए उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि एक जगह और एक समय आएगा, जब आप महाराजा का बेबीफेस रन देख पाएंगे। हमें इसे संभव करना चाहिए।"
Edited by Ujjaval