WWE ने कुछ हफ्ते पहले कई बड़े सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज कर दिया था। इस लिस्ट में लाना (Lana) भी शामिल थीं। पूर्व WWE सुपस्टार लाना ने अब दिग्गज बैकी लिंच (Becky Lynch) के साथ एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस पिक्चर में मिकी जेम्स (Mickie James) भी नजर आईँ। मिकी जेम्स को भी कंपनी से रिलीज कर दिया गया था। लाना ने इस तस्वीर पर शानदार कैप्शन भी लिखा।ये भी पढ़ें:WWE को नहीं है जॉन सीना की जरूरत, रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फेमस सुपरस्टार का जबरदस्त लुक आया सामने View this post on Instagram A post shared by CJ Perry (@thelanawwe)पूर्व WWE सुपरस्टार लाना ने शानदार तस्वीर पोस्ट कीWWE में बैकी लिंच और लाना की दोस्ती काफी अच्छी रही थी। बैकस्टेज दोनों ने साथ में काफी काम किया। इससे पहले भी कई बार बैकी लिंच की तारीफ लाना कर चुकी हैं। पिछले साल WrestleMania 36 में शायना बैजलर के खिलाफ बैकी लिंच ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। इसके एक महीने बाद प्रेग्नेंसी के कारण बैकी लिंच ने अपनी चैंपियनशिप छोड़ दी थी। बैकी लिंच का इंतजार फैंस अब बेसब्री से कर रहे हैं।WWE ने हाल ही में जिन सुपरस्टार्स को निकाला गया उसमें एक बडा़ नाम लाना का भी था। लाना इसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहीं और उन्होंने पहले भी कई पुरानी तस्वीरों को पोस्ट किया।ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: WrestleMania में खतरनाक मैच लड़ने की नहीं दी गई थी इजाजत, सुपरस्टार्स के हालिया रिलीज पर डिटेल्सBecky Lynch and Lana💛💚💙💜❤👑😍@BeckyLynchWWE @LanaWWE #Lana #BeckyLynch #TheMan #LanaSquad #WWE #Ravishingrussian #SDLive #RAW #LanaDay #HappyBirthdayLana pic.twitter.com/w4OIZ1xBgJ— Guillaume1972 (@guillaume19721) March 23, 2019ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच हुए ड्रीम मैच की दिलचस्प कहानी, पढ़िए किस तरह बिग डॉग पर लगाए गए थे आरोप?लाना कई सालों से मेन रोस्टर का हिस्सा थीं और कई अच्छे मुकाबले उन्होंने लड़े। नाया जैक्स के साथ उनकी राइवलरी शानदार रहीं। WWE ने काफी अच्छा पुश लाना को दिया था। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि लाना जल्द ही Raw विमेंस चैंपियन बन जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। लाना के पति रूसेव इस समय AEW में परफॉर्म कर रहे हैं और आने वालाे समय में लाना भी वहां नजर आ सकती हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।