AEW Full Gear पीपीवी में जॉन मोक्सली और कैनी ओमेगा के मैच के दौरान जो कुछ भी कुछ हुआ इसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। यह काफी खतरनाक मैच था और इस मैच के दौरान इन दोनों सुपरस्टार्स से पूरे एरीना में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। मोक्सली की वाइफ रैने यंग इस मैच से खुश नहीं थी और उन्होंने ट्विटर के माध्यम से इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी।AEW ने साफ़ कर दिया है कि इस मैच के दौरान जो कुछ भी हुआ, वह इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। मैच ख़त्म होने के बाद भी ये दोनों सुपरस्टार्स नहीं रुके और इस पूरे मैच के दौरान दुनिया भर में बैठे फैंस ने काफी खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल होते हुए देखा।यह मैच ECW के पुराने दिनों की याद दिलाता है और यह वाकई में पिछले कुछ समय में किसी बड़े रेसलिंग प्रमोशन में हुआ सबसे खतरनाक मैच था। इसी के साथ यह मैच सबसे हिंसक और खतरनाक मैचों की सूची में शामिल हो चुका है।यह भी पढ़े: गोल्डबर्ग के खिलाफ मैच को लंबा करने के लिए फेमस सुपरस्टार ने दी थी कंपनी को धमकीमोक्सली हमेशा से ही हिंसक मैच लड़ने के लिए जाने जाते हैं वहीं ओमेगा ने इस मैच में अपना अलग रूप दिखाया। ओमेगा ऐसे मैचों में लड़ते हुए काफी कम दिखाई दिए हैं जहां लगातार हथियारों का लगातार इस्तेमाल होता हो। शायद, इस मैच का सबसे यादगार पल तब आया जब मोक्सली टूटे हुए कांच के बीच से रेंगते हुए रस्सियों की तरफ बढ़ रहे थे। Jon Moxley inspiring millions by crawling through broken glass to reach the rope. #AEWFullGear #ChariotsOfFire pic.twitter.com/SelcBcdmy4— Alfred Konuwa (@ThisIsNasty) November 10, 2019ऐसा लग रहा है कि रैने यंग इस मैच से खुश नहीं हैं और उन्होंने इस हिंसक मैच के प्रति अपनी असंतुष्टि जाहिर करते हुए एक-के-बाद एक कई ट्वीट किये।Wtf.— Renee Young (@ReneeYoungWWE) November 10, 2019Hi. Yes. Hello. I hate this.— Renee Young (@ReneeYoungWWE) November 10, 2019Seriously wtf. https://t.co/3SPoVXoEcG— Renee Young (@ReneeYoungWWE) November 10, 2019Anyways i hear Christmas Movies are a great palette cleanser. (Help!)— Renee Young (@ReneeYoungWWE) November 10, 2019रैने यंग अपनी पति को काफी सपोर्ट करती हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि वह नहीं चाहती कि मोक्सली इस तरह का मैच लड़े।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं