Former AEW Star Rey Fenix is Free Agent: पेंटा (Penta) ने 13 जनवरी 2025 को Raw में मैच के जरिए WWE में डेब्यू किया था। अब यह खबर आ रही है कि इस फेमस स्टार के भाई की AEW से छुट्टी हो गई है। एक रिपोर्ट में यह अहम जानकारी मिली है कि अब दोनों जल्द साथ आ सकते हैं। यहां यह बताना जरूरी है कि एक समय पर दोनों के ही WWE का हिस्सा बनने की उम्मीद थी। यह बात और है कि ऐसा नहीं हो पाया था और हमें सिर्फ पेंटा कंपनी में डेब्यू करते हुए दिखाई दिए थे।
रे फीनिक्स और पेंटा को लेकर एक समय पर खबर आई थी कि यह जल्द ही WWE का हिस्सा बन सकते हैं। इसमें से रे के कॉन्ट्रैक्ट में चोटिल रहे समय को जोड़कर उनका AEW में समय बढ़ा दिया गया था। अब Wrestling Observer के डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि फीनिक्स को उनके बाकी के कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया है। उन्होंने माना कि वह जल्द ही अपने भाई पेंटा के साथ WWE में नजर आ सकते हैं। यहां जो बात बेहद खास है, वह यह है कि अब रे फीनिक्स को AEW रोस्टर के पेज पर नहीं देखा जा सकता है।
इसी रिपोर्ट में बताया गया कि WWE ने पहले से ही पूर्व AEW इंटरनेशनल चैंपियन की एंट्री के लिए क्रिएटिव प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। यहां यह बताना खास है कि इस जानकारी को PWInsider ने भी सही ठहरा दिया है कि रे फीनिक्स अब एक फ्री एजेंट हैं। रे फीनिक्स को WWE में देखना एक अच्छा अनुभव हो सकता है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या वह भी अपने भाई की तरह मेन रोस्टर का हिस्सा बनेंगे या फिर उन्हें NXT में पहले काम करने का मौका दिया जाएगा।
WWE स्टार पेंटा के भाई रे फीनिक्स AEW में कौन से टाइटल जीत चुके हैं?
रे फीनिक्स पूर्व AEW इंटरनेशनल चैंपियन थे। इसके साथ ही उन्होंने AEW में वर्ल्ड ट्रियोज़ चैंपियनशिप भी अपने नाम की थी। इसमें उनके साथ पेंटा और पैक थे। AEW में रे अपने भाई के साथ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन भी रह चुके हैं। फीनिक्स ने ROH में भी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप जीती हुई है, साथ ही वह TNA में भी वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन रहे हैं। अब देखना होगा कि जब वह WWE का हिस्सा बनते हैं, तो उस समय क्या धमाल होता है।