जैसा की रॉ में ब्रॉक लैसनर ने साफ किया था कि वो रे मिस्टीरियो की तलाश करेंगे और उनका बुरा हाल कर देंगे। लेकिन लैसनर की चाल उन्हीं पर भारी पड़ गई। रॉ के फैंस उस पल के गवाह बने जो उन्होंने सोचा नहीं था। WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर की ऐसी पिटाई शायद ही पहले कभी देखने को मिली होगी।ये भी पढ़ें-WWE Raw रिजल्ट्स: 4 नवंबर, 2019दरअसल, रे मिस्टीरियो को ढूंढने के लिए पहले ब्रॉक लैसनर बैकस्टेज गए। जब उन्हें मिस्टीरियो नहीं मिले तो वो स्टेज पर कमेंट्री टेबल पर आ गए। जहां किंग द जैरी लॉलर से मिस्टीरियो के बारे में पूछा। इस दौरान कमेंट्री टीम के मेंबर डियो, लैसनर के सामने आए। फिर क्या था चैंपियन ने डियो को कमेंट्री टेबल पर एफ 5 दे दिया।F-5 THROUGH THE ANNOUNCE TABLE!!! @BrockLesnar & @HeymanHustle visit the #RAW announce team send a POWERFUL message to @reymysterio! pic.twitter.com/ygX2MGkfdC— WWE (@WWE) November 5, 2019जिसके बाद रे मिस्टीरियो पीछे से आए और WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर पर एक डंडे से अटैक कर दिया। ये धुनाई काफी जबरदस्त थी और लैसनर कुछ नहीं कर पाए। लैसनर को इसके अलावा चैंपियनशिप बेल्ट से भी मारा तभी वहां ऑफिशियल आ गए। मिस्टीरियो तो अंदर चले गए लेकिन लैसनर लंगड़ाते हुए चलने लगे।YOU WANTED HIM? YOU GOT HIM!@reymysterio just got one-up on #WWEChampion @BrockLesnar AGAIN! #RAW pic.twitter.com/rUyQpWS4On— WWE (@WWE) November 5, 2019इस पूरे मामले के बाद मिस्टीरियो ने बैकस्टेज से एक प्रोमो किया। जिसमें बॉक लैसनर पर निशाना साधते हुए मिस्टीरियो ने बोला कि लैसनर ने उनके परिवार पर अटैक कर गलत किया था और उब उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। मिस्टीरियो ने साथ में सर्वाइवर सीरीज के लिए ब्रॉक लैसनर को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर दिया है।That sounds like a CHALLENGE.@reymysterio wants @BrockLesnar's #WWEChampionship, and he wants to take it at #SurvivorSeries! #RAW pic.twitter.com/dF49qa8qnu— WWE (@WWE) November 5, 2019THE BEAST ACCEPTS.@BrockLesnar will defend the #WWEChampionship against @reymysterio at #SurvivorSeries! #RAW @HeymanHustle pic.twitter.com/JTjq8p8g44— WWE (@WWE) November 5, 2019इस कहानी की शुरुआत तब हुई थी जब ब्रॉक लैसनर ने मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक पर अटैक किया था। जिसके बाद मिस्टीरियो ने केन वैलासकेज को बुलाया था लेकिन लैसनर ने क्राउन ज्वेल के उस मैच में जीत दर्ज की थी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं