डब्लू डब्लू ई (WWE) दिग्गज और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रे मिस्टीरियो ने अपने बेटे के WWE फ्यूचर को लेकर बड़ी जानकारी दी। मिस्टीरियो ने बताया कि डोमिनिक 2020 से WWE के परफॉर्मेंस सेंटर से ट्रेनिंग करना शुरु करेंगे। WWE में डोमिनिक को कई मौकों पर देखा गया है, 2005 में एडी गुरेरो के साथ स्टोरीलाइन के दौरान उनका अहम किरदार रहा था।
इसके अलावा वर्तमान WWE टाइटल की दुश्मनी में भी वह शामिल है। WWE ने उनका उपयोग करना शुरू कर दिया है। MARCA (एक स्पेनिश न्यूज़पेपर) के साथ बात के दौरान इस सुपरस्टार्स ने कहा ही डोमिनिक अगले साल से ऑरलैंडो परफॉर्मेंस सेंटर में कदम रखेंगे।
ये भी पढ़ें:- 50 मैन बैटल रॉयल जीतने वाले सऊदी अरब के बड़े रेसलर के खिलाफ होगा सिजेरो का मुकाबला
इंटरव्यू के दौरान रे मिस्टीरियो ने बताया कि" वह ऑरलैंडो परफॉर्मेंस सेंटर से ट्रेनिंग करना शुरू करेगा जहां से उसे कंपनी के स्टाइल के बारे में जानकारी मिलेगी और फिर आगे देखा जाएगा। वह अब 2 सालों से भी ज्यादा समय से तैयारी कर रहा है और सच्चाई यह है कि उसने बहुत जल्दी यह सब सीखा है। मैं आपको बता सकता हूँ कि यह सब उसके खून में हैं। मैं रिटायर होने से पहले उसके साथ रिंग में काम जरूर करना चाहूंगा।"
डोमिनिक ने भी इससे पहले बताया कि वह अपने पिता मिस्टीरियो द्वारा बनाई गई विरासत (लिगेसी) को आगे लेकर जाना चाहते हैं। खैर, अभी डोमिनिक को WWE में कदम रखने में समय लगेगा। वह आने वाले कुछ सालों में WWE की रिंग में जरूर दिखाई देने वाले हैं। अब देखना होगा कि मिस्टीरियो के बेटे भविष्य में किसी और स्टोरीलाइन का हिस्सा बनते हैं या नहीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं