WWE दिग्गज और मौजूदा स्मैकडाउन सुपरस्टार रे मिस्टीरियो की स्टोरीलाइन इस समय सबसे शानदार चल रही है। पहले WWE रॉ में वो थे लेकिन ड्राफ्ट के दौरान उन्हें स्मैकडाउन में डाल दिया गया। रॉ में भी उन्होंने शानदार काम किया था।ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहती हैं और 2 जो किसी हाल में वापसी नहीं करना चाहतीहाल ही में रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डॉमिनिक ने लिलियन गार्सिया के पॉडकास्ट पर अपना इंटरव्यू दिया। रे मिस्टीरियो ने यहां अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बताया। रे मिस्टीरियो ने कहा,दिसंबर में 45 का हो जाऊंगा। मुझे नहीं लगता कि 50 साल की उम्र तक ये मैं कर पाऊंगा। इस समय मेरी बॉडी अच्छा महसूस कर रही है। मैं इस समय नए प्लान पर काम कर रहा हूं। थैरेपी के नए मैथड पर हमेशा मेरा ध्यान है। कई चीजें है जिससे मुझे फायदा मिल रहा है। इस वजह से मैं कुछ टाइम और वक्त दे सकता हूं।WWE में रे मिस्टीरियोWWE में रे मिस्टीरियो का बहुत बड़ा नाम है। करीब 30 साल से वो प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में अपना जलवा दिखा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कई प्रमोेशन पर अपना जलवा दिखाया है। लेकिन सबसे अच्छा रन उनका WWE में ही रहा है। 619 के लिए रे मिस्टीरियो काफी मशहूर है। इस इंटरव्यू में रिटायरमेंट को लेकर रे मिस्टीरियो ने कहा कि अगर आप एक बार WWE में आ जाते हो तो फिर यहां से कहीं नहीं जाते हो क्योंकि ये सबसे बड़ी चीज है। तो मेरा करियर भी यहीं है और यहीं पर खत्म होगा।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में अंडरटेकर को कभी नहीं हरा पाएRealization hit me hard! Unforgettable moment! 🙏🏼💙 https://t.co/6pMRfhxDEL— ♛Rey Mysterio❔ (@reymysterio) November 9, 2020WWE में ये साल रे मिस्टीरियो के लिए अच्छा रहा है। सैथ रॉलिंस के साथ उनकी राइवलरी शानदार रही है। ये फ्यूड काफी पर्सनल हुई है। क्योंकि रे मिस्टीरियो की पूरी फैमिली इसमें शामिल हो गई है। पहले ये फ्यूड रॉ में चल रही थी लेकिन अब स्मैकडाउन में चल रही है। इस साल समरस्लैम में रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक का डेब्यू भी हुआ था। सैथ रॉलिंस के साथ उनका शानदार मैच हुआ था। अभी तक डॉमिनिक ने भी शानदार काम किया है। फिलहाल स्मैकडाउन में इनकी स्टोरीलाइन शानदार चल रही है। फैंस की तरफ से जबरदस्त सपोर्ट मिला है।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स और वो किन बॉलीवुड फिल्मों में अपने रोल से तहलका मचा सकते थे