पिछले साल ये खबरें आ रही था कि WWE और AEW रे मिस्टीरियो( Rey Mysterio) को साइन करने के लिए लड़ रहे हैं। WWE ने इसमें जीत हासिल की। हालांकि कंपनी ने ऑफिशियल ऐलान नहीं किया कि रे मिस्टीरियो ने नई डील साइन की है। रे मिस्टीरियो ने अब इस बात का खुलासा किया और कहा था कि वो अभी WWE में ही रहेंगे। ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने कही बड़ी बातSports Illustrated को हाल ही में WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने यहां पर अपने कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने ये कहा कि अभी उनका रेसलिंग छोड़ने का प्लान नहीं है। रे मिस्टीरियो ने कहा, ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा थामैंने जो नई डील साइऩ की उसे पब्लिक नहीं किया। लेकिन WWE में अब रे मिस्टीरियो को आप ज्यादा समय तक देख सकते हैं। मैं रेसलिंग करता रहूंगा। और तब तक करता रहूंगा जब तक बूढ़ा नहीं हो जाता हूं। उसके बाद ही जाना सही रहेगा। रे मिस्टीरियो ने इस इंटरव्यू में डॉमिनिक को लेकर भी खुशी जताई। उन्होंने कहा कि WWE में डॉमिनिक को देखकर मुझे काफी अच्छा लगा। पिछले साल रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक ने WWE मेन रोस्टर में डेब्यू किया। उनकी सैथ रॉलिंस के साथ राइवलरी रही थी। Rey Mysterio on re-signing with WWE: “We never made the signing of my new deal public, but there is definitely going to be more time to see Rey Mysterio in WWE”https://t.co/pvqER4zVoP— Justin Barrasso (@JustinBarrasso) February 3, 2021रे मिस्टीरियो WWE में कई सालों से काम कर रहे हैं। उ्न्होंने रंबल मैच के अलावा कई चैंपियनशिप अपने नाम की। रे मिस्टीरियो के रिटायरमेंट को लेकर कुछ महीने पहले काफी अफवाहें सामने आई थी लेकिन उन्होंने इस बात को नकार दिया था। कहा ये जा रहा था कि वो डॉमिनिक के डेब्यू तक ही WWE में रहेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। अब उन्होंने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है कि वो काफी समय तक WWE में नजर आऩे वाले हैं। डॉमिनिक भी इस समय काफी अच्छा परफॉर्म WWE में कर रहे हैं। आने वाले समय में उन्हें अच्छी स्टोरीलाइन मिलेगो तो वो काफी आगे जा सकते हैं। खैर WWE उन्हें कुछ समय बाद पुश जरूर देगा और टाइटल पिक्चर में भी वो आ सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।