WWE में काफी समय से सैथ रॉलिंस और रे मिस्टीरियो की दुश्मनी चल रही है जिसमें WWE के पूर्व चैंपियन के बेटे डोमिनिक भी जुड़ गए हैं। कुछ वक्त पहले सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो पर WWE Raw के दौरान हमला किया था और उनकी आंख पर चोट पहुंचाई थी। जिसके बाद डोमिनिक ने मिस्टीरियो के साथ एक प्रोमो दिया और रॉलिंस को चेतावनी दी थी। इस बार रॉ में डोमिनिक ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। डोमिनिक के इस कदम से पिता रे मिस्टीरियो को काफी खुश कर दिया।WWE Raw में किया डोमिनिक ने अटैकदरअसल, सैथ रॉलिंस रिंग में आए और प्रोमो कट करने लगे। इस दौरान उन्होंने मिस्टीरियो को भी बुलाया। मिस्टीरियो स्क्रीन पर नजर आए और बताया कि वो रॉ में नहीं आने वाले है, क्योंकि वो अभी पूरी तरह से ठीक नहीं है। इसके बाद उनके बीच बहस हुई लेकिन इतनी देर में रॉलिंस ने बताया कि डोमिनिक इस बिल्डिंग में ही है। रॉलिंस असल में मिस्टीरियो से बहस कर रहे थे।रॉलिंस ने मिस्टीरियो को अपनी टीम में शामिल होने को कहा घुटनों पर बैठ गए। इस दौरान डोमिनिक ने पीछे से आकर रॉलिंस पर हमला किया। रॉलिंस को स्टील स्टेप्स पर भी पटक दिया। इस दौरान मर्फी और थ्योरी ने उन्हें घेरने की कोशिश की लेकिन डोमिनिक ने उनपर हमला किया और वहां से चले गए। दूसरी ओर स्क्रीन पर दिखाया कि मिस्टीरियो जोर जोर तालियां बजा रहे थे।HE'S FOUND YOU, @WWERollins!#WWERaw @35_Dominik pic.twitter.com/XqeJqoHsKC— WWE (@WWE) June 16, 2020इस अटैक से साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में डोमिनिक और सैथ रॉलिंस का मैच देखने को मिल सकता है या फिर एक टैग मैच के रुप में बाप-बेटे लड़ सकते हैं। मिस्टीरियो पहले भी साफ कर चुके हैं कि वो अपने बेटे के साथ रिंग को शेयर करना चाहते हैं। खैर, अगले हफ्ते रे मिस्टीरियो आने वाले हैं देखना होगा कि वो क्या ऐलान करते हैं।NEXT WEEK: The legendary @reymysterio RETURNS to #WWERaw for the first time since his gruesome eye injury at the hands of @WWERollins! pic.twitter.com/wnLixsuPLh— WWE (@WWE) June 16, 2020ये भी पढ़ें-9 बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई