Rhea Ripley Heartbroken Championship Loss: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में चौंकाने वाली चीज देखने को मिली। इयो स्काई ने रिया रिप्ली (Rhea Ripley) को हराया और विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की। अंत में रेफरी ने रिया रिप्ली-बियांका ब्लेयर की धक्का मुक्की के बावजूद मैच का DQ से अंत नहीं किया। बाद में मामी का ध्यान स्काई से ज्यादा बियांका ब्लेयर पर था। यह चीज उनपर भारी पड़ गई और स्काई चीटिंग से चैंपियन बन गईं। रिया ने अब WWE WrestleMania से पहले अपनी हार पर आखिरकार चुप्पी तोड़कर बड़ा बयान दिया है।
चैंपियनशिप हारने के बाद रिया रिप्ली का जैकी रेडमंड ने इंटरव्यू लिया। इसी बीच वो बेहद निराश दिखाई दीं। रिप्ली ने बताया कि वो अपनी हार के लिए इयो स्काई या बियांका ब्लेयर को जिम्मेदार नहीं मानती हैं। इंटरव्यू के दौरान उनके आंसू छलकते हुए दिखाई दिए, क्योंकि इस हार से उनका दिल टूटा है। उन्होंने कहा,
"मैं कैसा महसूस कर रही हूं? मैं बहुत गुस्सा हूं। मेरे अंदर हर तरीके से गुस्से की भावना है। हालांकि, मैं इयो स्काई पर गुस्सा नहीं हो सकती हूं, ना ही मैं बियांका ब्लेयर पर पूरी तरह से गुस्सा हो सकती हूं। मैं खुद से निराश और गुस्सा हूं क्योंकि मुझे इस बारे में अच्छे से पता होना चाहिए था। मुझे यह बात पता होनी चाहिए थी कि अपनी आंखों को सही जगह रखना है। मैंने यही गलती लिव मॉर्गन, डॉमिनिक मिस्टीरियो और जजमेंट डे के खिलाफ की है। मैं इन सभी चीजों के बावजूद भी गलती से सीखने में असफल रही हूंI मैं खुद के लिए नहीं समझ पाई। मैं यह नहीं जान पाई कि सही मायने में कोई दोस्त नहीं होता। दोस्त असली नहीं होते!"
आप नीचे रिया रिप्ली का इंटरव्यू देख सकते हैं:
WWE Raw में रिया रिप्ली को खुद का आत्मविश्वास ले डूबा
WWE स्टार रिया रिप्ली ने इसी इंटरव्यू के दौरान बताया कि उन्हें इयो स्काई नाम के खतरे के बारे में पता था। इन सभी चीजों के बावजूद ज्यादा आत्मविश्वास रखना उनके लिए गलती साबित हुई। उन्होंने कहा,
"मुझे पता था कि इयो स्काई किस तरह की क्षमता रखती है। मुझे यह भी पता था कि मैंने पहले उन्हें कभी नहीं हराया। इन सभी चीजों के बावजूद मैं सोचा था कि मैं वहां जाकर सबकुछ कर सकती हूं, जैसे मुझे रोका नहीं जा सकता था।"