Elimination Chamber 2024: WWE ने हाल में घोषणा की थी कि अगले साल होने वाला Elimination Chamber (एलिमिनेशन चैंबर) इवेंट पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में होगा। ये इवेंट कंपनी के लिए काफी महत्वपूर्ण है और इसको देश से बाहर करने के पीछे कंपनी का एक मकसद ये है कि वो आने वाले समय में बड़े इवेंट्स को देश से बाहर करवा सकती है, या नहीं।
इस घोषणा के बाद विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली काफी खुश हैं और उन्होंने इसकी जानकारी अपने बयान के जरिए दी है। उन्होंने कहा,
WWE रिंग में मैं हर जगह और हर समय ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करके काफी खुश हूं। एक बड़े इवेंट को पर्थ में लेकर आने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। तैयार हो जाइए ऑस्ट्रेलिया, क्योंकि मामी अब घर वापस आ रही हैं।
24 फरवरी 2024 को पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के ऑप्टस स्टेडियम में होने वाले इस इवेंट को लेकर रिया ने कहा कि वो हर समय WWE में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करके काफी खुश हैं। इस समय का ये पल उनके लिए और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि अब उनके देश में ही एक इवेंट होने वाला है।
WWE Elimination Chamber के ऑस्ट्रेलिया में होने को लेकर Grayson Waller की भी आई प्रतिक्रिया
आपको याद होगा कि कुछ समय पहले जॉन सीना ने ये कहकर लोगों के मन में उम्मीद जगा दी थी कि WrestleMania को अगर लंदन में करें, तो काफी अच्छा होगा। उस समय ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) ने ये कहा था कि अगर कंपनी किसी बड़े इवेंट को ऑस्ट्रेलिया में बुक करेगा, तो काफी अच्छा होगा।
ऐसा लगता है कंपनी ने ग्रेसन वॉलर की बात को गंभीरता से लेते हुए अब एक बड़ा इवेंट वहां करवाने की घोषणा कर दी है। रेसलिंग जगत पर ध्यान रखने वाले ये जानते हैं कि WWE में कई रेसलर्स ऑस्ट्रेलिया से हैं और ये मुमकिन है कि आने वाले समय में उन्हें ज्यादा पुश मिले। ग्रेसन वॉलर इस घोषणा से काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने अपनी खुशी को एक ट्वीट के माध्यम से सबके बीच साझा की।
"ये आखिरकार हो रहा है। आपका स्वागत है, आस्ट्रेलिया।"
देखना होगा कि रिया रिप्ली और ग्रेसन वॉलर समेत अन्य रेसलर्स को बड़ा पुश मिलता है, या नहीं।