WWE सुपस्टार रिया रिप्ली(Rhea Ripley) का नया लुक सामने आया है। रिया रिप्ली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका नया हेयरस्टाइल और रिंग गियर नजर आया। WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली इस लुक में काफी खास और शानदार लग रही हैं। वैसे इस तरह रिया रिप्ली हमेशा अपने लुक में बदलाव करती हुई नजर आईँ हैं।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाWWE सुपरस्टार रिया रिप्ली का खास अंदाजWWE सुपरस्टार रिया रिप्ली का ये ऑफिशियल फोटोशूट इस बार फैंस को नजर आया है। नया हेयरस्टाइल उनका काफी शानदार लग रहा हैं और सबसे खास बात ये है कि रिया ने अपने इन रिंग गियर में भी बदलाव किया है। यानि की अब नए कैरेक्टर के साथ रिया रिप्ली रिंग में नजर आने वाली हैं। ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटका View this post on Instagram A post shared by NXT Superstar, Aussie, 24 (@rhearipley_wwe)ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2021 में हुए रोमन रेंस के साथ मैच में हुई गलती पर केविन ओवेंस ने तोड़ी चुप्पीRoyal Rumble 2021 के बाद रिया रिप्ली अभी तक WWE टीवी पर नजर नहीं आईं है। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार रिया रिप्ली की जल्द ही मेन रोस्टर में एंट्री होने वाली हैं। रंबल मैच में वो 14वें नंबर पर आईं थी और 40 मिनट तक वो रंबल मैच में रही। इसके बाद विमेंस रंबल मैच विजेता बियांका ब्लेयर ने उन्हें एलिमिनेट किया था।वैसे मेन रोस्टर में पिछले साल की रिया रिप्ली की एंट्री होने वाली थी लेकिन कुछ कारणों से इस प्लान में बदलाव कर दिया गया था। NXT में हमेशा से रिया रिप्ली का जलवा रहा है, वो इस समय 24 साल की हैं और उनका WWE करियर बहुत बड़ा होने वाला है। NXT में उन्होंने काफी काम उम्र में बहुत सफलता प्राप्त की हैं। रिया रिप्ली का रिंग में जिस तरह का परफॉर्मेंस रहता है उससे यहीं लगता है कि वो मेन रोस्टर में भी धमाल मचाएंगी।WrestleMania में पिछले साल दिग्गज शार्लेट फ्लेयर के साथ रिया रिप्ली मैच भी लड़ चुकी हैं। फिलहाल वो इस समय अपने नए लुक के कारण काफी चर्चा में है और शायद इसी लुक से वो मेन रोस्टर में भीएंट्री करेंगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।