WWE में इस वक्त ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस, समेत सैथ रॉलिंस और काफी रेसलर्स हैं जो बेस्ट हैं। हालांकि WWE के 16 बार के पूर्व चैंपियन रिक फ्लेयर ने द बंप में बातचीत करते हुए इनके इलावा एक दूसरे रेसलर को इस समय का सबसे बेस्ट सुपरस्टार बताया है । रिक फ्लेयर WWE ही नही बल्कि पूर्व रेसलिंग वर्ल्ड के दिग्गज हैं।WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने किसका नाम लिया?रिक फ्लेयर ने रैंडी ऑर्टन को इस वक्त का मेंस में बेस्ट रिंग रेसलर बताया है जबकि अपनी बेटी शार्लेट को विमेंस की बेस्ट रेसलर घोषित की हैं। साफ शब्दों में रिक ने कहा कि ये दोनों इस वक्त के रिंग के बेस्ट सुपरस्टार्स हैं।ये भी पढ़ें-5 बड़े सुपरस्टार्स जो NJPW में काम कर चुके हैं लेकिन इस बारे में बहुत कम लोग जानते होंगेWOOOO!@RicFlairNatrBoy is HERE! #WWETheBump pic.twitter.com/Tfw080zEkM— WWE’s The Bump (@WWETheBump) June 3, 2020रिक ने रैंडी ऑर्टन की तारीफ करते हुए कहा कि भले ही उन्हें WWE में 18 साल हो गए हो लेकिन वो अभी भी जवान हैं। जबकि शार्लेट फ्लेयर ने कम समस में कामयाबी हालिस की और वो 12 बार विमेंस का गोल्ड जीत चुकी हैं।ये भी पढ़ें-WWE में 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो जून के महीने में हो सकती है आज के समय में रैंडी ऑर्टन इस बिजनेस का बेस्ट रेसलर हैं।अभी दो हैं आगे चलकर पांच भी हो सकते हैं। ये अच्छे नहीं बहुत शानदार है। रैंडी ऑर्टन क्यों बेस्ट हैं ये बताने की मुझे जरुरत नहीं है। वो लगभग 18 सालों से काम कर रहे हैं वो सिर्फ अभी 40 का हुआ है।👸👸👸👸#WWETheBump @RicFlairNatrBoy @MsCharlotteWWE pic.twitter.com/6tlqTYlpBB— WWE’s The Bump (@WWETheBump) June 3, 2020शार्लेट को यहां 5 साल हुए हैं और जैसा की मैंने कहा कि वो 12 बार चैंपियन बन चुकी हैं। काफी और लोग भी है लेकिन शार्लेट ने वो कर दिखाया है, इसी कारण से मैं उन्हें बेस्ट मानता हूं।खैर, अब रैंडी ऑर्टन WWE बैकलैश में ऐज के खिलाफ मुकाबला करने वाले हैं। रॉयल रंबल के बाद दोनों की दुश्मनी शुरु हुई। रेसलमेनिया में ऐज ने जीत दर्ज की थी लेकिन अब ये कहानी आगे बढ़ गई है। दूसरी ओर शार्लेट इस वक्त NXT विमेंस चैंपियंस हैं और वो NXT TakeOver में टाइटल को आईओ शिराई और रिया रिप्ली के खिलाफ डिफेंड करने वाली हैं।ये भी पढ़ें-WWE NXT रिजल्ट्स:कंपनी को नया चैंपियन मिला, ट्रिपल एच ने किया रिलीज हुए रेसलर को साइन