Ric Flair on John Cena Breaking his World record: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने हाल ही में रिटायरमेंट का ऐलान किया और इसके बाद से ही यह बात उठने लगी है कि उन्हें 17वीं वर्ल्ड चैंपियन बनते हुए रिक फ्लेयर (Ric Flair) का रिकॉर्ड तोड़ देना चाहिए। अब खुद फ्लेयर ने इस मामले पर अपनी राय रखी है।
रिक फ्लेयर और जॉन सीना दोनों ही 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं। WWE में सबसे ज्यादा वर्ल्ड चैंपियन के मामले में यह सयुंक्त रूप से पहले स्थान पर हैं। फ्लेयर का मानना है कि वो चाहेंगे उनका रिकॉर्ड सबसे पहले उनकी बेटी (शार्लेट फ्लेयर) तोड़े, लेकिन अगर सीना या उनका अलावा कोई भी यह काम करता है तो उन्हें काफी खुशी होगी।
16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा,
"इस बारे में काफी बात की जा रही है और मैं आखिरी बार एकदम साफ कर देना चाहता हूं कि, मेरी पहली पसंद मेरी बेटी क्वीन शार्लेट हैं। जॉन सीना की बात करूं, जो मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और वो बढ़िया इंसान भी हैं। वो या कोई भी यह कारनामा करता है तो मैं पहला रहूंगा जो उनका हाथ मिलाते हुए उनके बधाई दूंगा। जब भी यह दिन आएगा, मेरे लिए गर्व की बात होगी।"
आप रिक फ्लेयर का पोस्ट यहां देख सकते हैं
आपको बता दें कि जॉन सीना WWE में आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियन साल 2017 में बने थे। उन्होंने Royal Rumble में एजे स्टाइल्स को शिकस्त देते हुए यह टाइटल अपने ना किया था। वो Elimination Chamber 2017 में ब्रे वायट के खिलाफ अपने टाइटल को हार गए थे। इसके बाद से वो इस चैंपियनशिप को जीतने में कामयाब नहीं हुए।
WWE दिग्गज जॉन सीना कब रिटायर होंगे?
Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन सीना ने चौंकाने वाली वापसी की थी और इस बीच रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। सीना ने खुलासा किया कि 2025 उनका बतौर रेसलर आखिरी साल रहेगा। इस बीच वो Raw के नेटफ्लिक्स डेब्यू, Royal Rumble, Elimination Chamber और WrestleMania का हिस्सा बनने वाले हैं।
सीना ने साफ कर दिया है कि अगले साल वो आखिरी बार मेनिया में लड़ते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा 30-40 डेट पर काम करने वाले हैं और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर रिटायरमेंट टूर पर सीना का सामना कौन-कौन से सुपरस्टार्स से हो सकता है।