बैकलैश के बाद WWE रॉ का पहला एपिसोड काफी शानदार रहा। कई सरप्राइज WWE रॉ के इस एपिसोड में देखने को मिले। WWE रॉ में कई टाइटल मैच भी हुए। बैकलैश के मुकाबले देखा जाए तो WWE ऱॉ का ये एपिसोड काफी बेहतर रहा। इस शो का हाइलाइट ये था कि शो के शुरू से ही रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन के बीच मेन इवेंट मैच तय किया गया। WWE रॉ के मेन इवेंट में बड़ा हील टर्न देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन की इस स्टोरीलाइन में बड़े ही शानदार तरीके से 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रिक फ्लेयर भी शामिल हो गए। और मेन इवेंट में रिक फ्लेयर का हील टर्न देखने को मिला। रिक फ्लेयर ने अपने करियर में जो हील का काम किया वो यहां पर देखने को मिला। और उन्होंने बता दिया कि क्यों उन्हें बेस्ट कहा जाता है। WWE रॉ में इस काम को बहुत ही शानदार तरीके से बिल्ड किया गया। पूरा शो इसी पर टिका रहा। "THIS IS YOUR FAULT! I DIDN'T WANT THIS TO HAPPEN! WHY ARE YOU HERE?!"@RandyOrton has defeated @Christian4Peeps in this #Unsanctioned Match on #WWERaw. pic.twitter.com/wxgtUW27yh— WWE Universe (@WWEUniverse) June 16, 2020WWE रॉ के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन का मुकाबला हुआWWE बैकलैश में रैंडी ऑर्टन ने ऐज का बुरा हाल किया था और वो इंजर्ड हो गए थे। कुछ ऐसा ही WWE रॉ में हुआ। इस बार रैंडी ने अपना निशाना ऐज के दोस्त क्रिश्चियन को बनाया। इस काम में रैंडी ऑर्टन का साथ WWE दिग्गज रिक फ्लेयर ने दिया। WWE Raw की शुरुआत में रैंडी ऑर्टन ने इस बार एक प्रोमो कट किया। इस प्रोमो के दौरान क्रिश्चियन की इंटरफेरेंस देखने को मिली और उन्होंने ऐज की तरफदारी की। इस दौरान ऑर्टन ने उन्हें एक और मैच लड़ने के लिए उकसाया। रैंडी ने उन्हें शो के अंत तक अनसेंक्शन मैच के लिए चैलेंज किया।WWE रॉ के बीच में क्रिश्चियन स्टेज एरीया में खड़े हुए थे और इस दौरान उनका इंटरव्यू लिया गया। उन्होंने यहां कहा कि वो अपनी बेइज्जती सहन नहीं कर सकते और वो मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके बाद रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन के बीच मैच तय हो गया। इस दौरान रिक फ्लेयर की मुलाकात Raw में बैकस्टेज क्रिश्चियन से हुई और उन्हें ऑर्टन से सतर्क रहने के लिए कहा। WWE रॉ में रैंडी ऑर्टन और क्रिश्चियन के बीच अनसेंक्शन मैच देखने को मिला। मैच की शुरुआत से पहले रिक फ्लेयर ने एंट्री की और क्रिश्चियन को रोकने की कोशिश की। क्रिश्चियन ने बात नहीं मानी और रिंग बज गयी। रिक फ्लेयर ने इस दौरान क्रिश्चियन को लो-ब्लो लगा दिया और वहां से चले गए। ऑर्टन ने इसके बाद पंट किक लगा दी और जीत हासिल की। WHAT. JUST. HAPPENED?!This #Unsanctioned Match between @RandyOrton & @Christian4Peeps took a significant turn following the actions of @RicFlairNatrBoy!#WWERaw pic.twitter.com/iwa4Zv3bKO— WWE (@WWE) June 16, 2020रिक फ्लयेर ने यहां पर हील टर्न लेकर बता दिया कि वो अपना काम काफी अच्छे से कर सकते हैं। रिक फ्लेयर बहुत बड़े दिग्गज हैं। उन्होंने अपने करियर में हील की भूमिका काफी अच्छी निभाई है। रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर ने एक साथ काफी अच्छा काम पहले किया है।ये भी पढ़ें: WWE एटीट्यूड एरा और आज के सुपरस्टार्स के 5 ड्रीम मैच