Create

WWE न्यूज़: Extreme Rules में अपनी चैंपियनशिप को एजे स्टइाल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे रिकोशे

रॉ में स्टाइल्स ने किया अटैक
रॉ में स्टाइल्स ने किया अटैक

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी के लिए कुछ मैच को बुक कर लिया है। 14 जुलाई (भारत में 15 जुलाई) को ये पीपीवी देखा जा सकता है। इसमें लगभग सभी टाइटल डिफेंड होने वाले हैं जबकि कुछ ट्विस्ट भी हो सकता है।

WWE ने हाल ही में रिकोशे बनाम एजे स्टाइल्स का मैच एक्सट्रीम रूल्स में बुक कर दिया है। जहाँ रिकोशे अपने यूएस चैंपियनशिप टाइटल एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट और ट्विटर अकाउंट पर इन दोनों सुपरस्टार के बीच होने वाले मैच का एलान कर दिया है। अपनी वेबसाइट पर इन दोनों सुपरस्टार के बीच की स्टोरीलाइन को साझा किया।

'WWE एक्सट्रीम रूल्स में US चैंपियन रिकोशे अपनी चैंपियनशिप को एजे स्टाइल्स के खिलाफ डिफेंड करेंगे। एजे स्टाइल्स के साथी गुड ब्रदर्स भी मैच के दौरान मौजूद रहेंगे।''

आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स और रिकोशे की कहानी काफी अच्छी चल रही है। कुछ हफ्ते पहले रॉ के एपिसोड में स्टाइल्स ने टाइटल जीता था लेकिन रेफरी के गलत फैसले के कारण उन्हें टाइटल वापस करना पड़ा। अब रिकेशे और एजे स्टाइल्स का अच्छा बिल्ड अप हुआ जिसमें, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन भी दिख रहे हैं। इस हफ्ते की रॉ में रिकोशे ने दोनों के खिलाफ मैच लड़ा जबकि मैच के बाद तीनों ने मिलकर रिकोशे को मारा।

ये भी पढ़ें:WWE न्यूज़: Extreme Rules में होगा ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच

WWE के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में बुलेट क्लब के मेंबर ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन अपने साथी एजे स्टाइल्स को टाइटल जीतवाने में मदद कर सकते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment