WWE गोल्डबर्ग (Goldberg) ने इस हफ्ते चौंकाने वाली वापसी कर WWE के चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए चैलेंज किया। अब WWE की टीम रेट्रीब्यूशन (RETRIBUTION) ने कहा कि वो गोल्डबर्ग की धुनाई करना चाहते हैं जबकि WWE सुपरस्टार मैट रिडल ने भी इस सुझाव का समर्थन किया है। ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो गोल्डबर्ग अपने WWE करियर में हासिल नही कर पाए हैं बता दें कि इस हफ्ते की RAW में सभी लैंजेंड्स को बुलाया गया था जबकि मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और कीथ ली का मैच देखने को मिला। मैच को WWE चैंपियन ने जीत लिया जिसके बाद गोल्डबर्ग ने एंट्री और ड्रू को चैलेंज कर दिया। अब टी-बार ने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि रेट्रीब्यूशन रिंग में गोल्डबर्ग की पिटाई करें,इसके जवाब में मैट मिडल ने इसको सपोर्ट किया।ये भी पढ़ें: 6 सुपरस्टार्स जो साल 2021 में WWE में अपना पहला टाइटल जीत सकते हैंI support this message— matthew riddle (@SuperKingofBros) January 5, 2021WWE में मैट रिडल और गोल्डबर्ग की दुश्मनी पहले की हैमैट रिडल वो सुपरस्टार हैं जिन्होंने गोल्डबर्ग को एक बार नहीं बल्कि बार बार परेशान किया है। साल 2019 की समरस्लैम के बाद मैट रिडल ने गोल्डबर्ग को परेशान करना शुरु कर दिया था और गोल्डबर्ग की रेसलिंग स्किल्स पर तंज करसे थे। उसके बाद मैट रिडल ने अंडरटेकर और गोल्डबर्ग के ग्रेटेस्ट मैच को भी बकवास करार देते हुए बिल गोल्डबर्ग पर निशाना साधा था। Goldberg challenges Drew to a match at the Rumble.If Goldberg wins... I don’t wanna think about that 😂 #WWERAW pic.twitter.com/Xg7Gl83qPg— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) January 5, 2021ये भी पढ़ें: मौजूदा समय के 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स ने Royal Rumble 2021 मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कियाअब मैट रिडल ने साफ समर्थन करते हुए कहा है कि वो गोल्डबर्ग की पिटाई देखना चाहते हैं। खास बात ये भी है कि गोल्डबर्ग की RAW में एंट्री हुई है जबकि मैट रिडल भी रेड ब्रांड का हिस्सा है। माना जा रहा है कि रॉयल रंबल 2021 में गोल्डबर्ग बनाम ड्रू मैकइंटायर का महा मुकाबला होने वाला है। अब देखना होगा कि क्या फ्यूचर में मैट रिडल और गोल्डबर्ग की कहानी आगे बढ़ती है या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।