WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) के लिए रेड और ब्लू ब्रांड में घमासान शुरू हो गया है। कई WWE सुपरस्टार्स रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। अब इस लिस्ट में तीन और बड़े सुपरस्टार्स का नाम शामिल हो गया है। तीनों मौजूदा समय के बड़े सुपरस्टार्स हैं।यह भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो कभी भी Royal Rumble मैच में एलिमिनेट नहीं हुएRoyal Rumble मैच के लिए तीन बड़े WWE सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कियाWWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। ये तीसरी बार होगा जब रंबल मैच में एजे स्टाइल्स हिस्सा लेंगे। एजे स्टाइल्स ट्विटर के जरिए इस बात का ऐलान किया है। उन्होंने ये साल बेहतर बनाने की बात भी कही है।Legends night? I’m going to start this night with a legendary announcement. The Phenomenal One is entering the 2021 #RoyalRumble match! #WWERaw @TheGiantOmos pic.twitter.com/joSGUqdFGt— AJ Styles (@AJStylesOrg) January 5, 2021इसके अलावा विमेंस रंबल मैच के लिए नाया जैक्स ने अपनी एंट्री का ऐलान पहले ही कर दिया था। अब शार्लेट फ्लेयर ने भी अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। बैकस्टेज इंटरव्यू में शार्लेट ने ये बात कही है। ये बात ध्यान देने वाली है कि पिछले साल विमेंस रंबल मैच की विजेता शार्लेट फ्लेयर ही थीं।यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 11 सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरें: रोमन रेंस समेत दिग्गजों के बच्चे कैसे दिखते हैं?Ahead of tonight's #WWERaw, #TheQueen @MsCharlotteWWE officially enters the #RoyalRumble Match and promises to defy the odds once again! pic.twitter.com/re1LAZcO9h— WWE Network (@WWENetwork) January 4, 2021रैंडी ऑर्टन का भी इस साल रंबल मैच के लिए नाम सामने आ गया है। सबसे पहले रंबल मैच में एंट्री का ऐलान डेनियल ब्रायन ने किया था। Randy Orton declares for 2021 WWE men's Royal Rumble match https://t.co/c7nxwavoUf pic.twitter.com/JqRF9sWsQB— Wrestling Observer (@WONF4W) January 5, 2021 31 जनवरी को WWE Royal Rumble पीपीवी होगा। यहां मेंस और विमेंस रंबल मैच भी होंगे। इसके लिए अब लगातार सुपरस्टार्स अपनी एंट्री का ऐलान कर रहे हैं। अभी तक बड़े सुपरस्टार्स के नाम सामने आए है। ये बड़ा पीपीवी होता है। सभी सुपरस्टार्स रंबल मैच को जीतना चाहते हैं। जो भी इस रंबल मैच को जीतता है उसे सीधे टाइटल शॉट मेनिया में मिलता है। रेड ब्रांड के इस बार के एपिसोड में तीन बड़े सुपरस्टार्स ने रंबल मैच में अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। अभी कुछ समय इस पीपीवी को बाकि है और तब तक कई और सुपरस्टार्स के नाम भी सामने आएंगे। गोल्डबर्ग ने भी वापसी कर ली है। उनका मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। हो सकता है कि वो रंबल मैच में भी एंट्री कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर इस बार काफी मजा इस पीपीवी में आएगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।