Eric Bischoff Reacts To Rishabh Pant Comeback: WWE दिग्गज ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Risabh Pant) की टेस्ट क्रिकेट में वापसी पर प्रतिक्रिया दी। यह चीज़ दर्शाती है कि पंत की क्रिकेट ही नहीं बल्कि WWE यूनिवर्स में भी उनके चर्चे होते हैं। ऋषभ को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है। बता दें, पंत की करीब डेढ़ साल से ज्यादा समय बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी होने वाली है।
ऋषभ पंत को 30 दिसंबर 2022 को हुए खतरनाक कार एक्सीडेंट की वजह से काफी लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी थी। जर्नलिस्ट भरत सुंदरेसन ने हाल ही में X पर पोस्ट करते हुए ऋषभ पंत के भारतीय टेस्ट टीम में चयन को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने खतरनाक एक्सीडेंट के दो सालों के अंदर ही टेस्ट टीम में वापसी करने में कामयाब होने के लिए पंत की जमकर तारीफ की। सुंदरेसन ने X पर अपने पोस्ट में लिखा,
"ऋषभ पंत का खतरनाक कार एक्सीडेंट होने के दो सालों के अंदर ही भारतीय टेस्ट स्क्वाड में वापसी करना उनके कठिन परिस्थिति को सामना करने की क्षमता और इच्छाशक्ति की कहानी बताता है। उनके पास 5 टेस्ट है जिसके बाद नंवबर में उनके ऑस्ट्रेलिया के साथ लव अफेयर की शुरूआत होगी।"
WWE दिग्गज एरिक बिशफ की भरत सुंदरेसन के X पर इस पोस्ट पर नज़र पड़ी। एरिक यह पोस्ट पढ़ने के बाद से ही ऋषभ पंत से काफी प्रभावित दिखाई दे रहे हैं। यही नहीं उन्होंने X पर इस पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए पंत के अनुशासन और उनके कमिटमेंट की काफी तारीफ की है। दिग्गज ने X पर अपने पोस्ट में ऋषभ के बारे में लिखा,
"अनुशासन और कमिटमेंट, यह काफी शानदार कॉम्बिनेशन है। गुड लक ऋषभ पंत।"
एरिक बिशफ को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जा चुका है
एरिक बिशफ ने WWE का हिस्सा बनने से पहले 10 सालों तक WCW में काम किया था। इसी रेसलिंग कंपनी में काम करते हुए एरिक ने सुर्खियां बटोरी थी। इसके अलावा वो WWE Raw के पहले जनरल मैनेजर थे। बिशफ को रेसलिंग में अहम योगदान देने के लिए साल 2021 में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल करते हुए सम्मान दिया गया था।