The Rock: WWE ने हाल ही में ऐलान किया था कि द रॉक (The Rock) को SmackDown के अगले एपिसोड में वापसी करेंगे। इस घोषणा के बाद फैंस अब द रॉक को स्मैकडाउन (SmackDown) में कुछ धमाल मचाते हुए देखना चाहते हैं। SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड से पहले पीपल्स चैंपियन ने सोशल मीडिया पोस्ट कर के अपने विचार रखे हैं।
द रॉक फरवरी की शुरुआत में वापस आए थे और WrestleMania XL किकऑफ प्रेस इवेंट के दौरान हील बन गए थे। रॉक ने इस इवेंट के दौरान कोडी रोड्स को थप्पड़ जड़ दिया था। रॉक ने यह बात भी कही है कि कोडी रोड्स WrestleMania XL में चैंपियन नहीं बनेंगे।
वह दो हफ्तों पहले हुए SmackDown में द ब्लडलाइन का हिस्सा बन गए थे। WWE ने पहले ही यह घोषणा कर दी है कि द रॉक और द ब्लडलाइन इस हफ्ते SmackDown में वापस नज़र आएंगे। इसके बाद द रॉक ने सोशल मीडिया पर एक शब्द का पोस्ट करते हुए कहा
"ग्रेटनेस"
आप द रॉक का सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
WWE दिग्गज The Undertaker ने The Rock के डेब्यू को याद करते हुए कही बड़ी बात
द रॉक ने 1997 में हुए Survivor Series के दौरान रिंग में एंट्री की थी। इससे पहले कि वह ऐसा करते द अंडरटेकर की नज़र उनपर पड़ी थी। अंडरटेकर ने द रॉक के लुक को लेकर अपने पॉडकास्ट Six Feet Under with Mark Calaway में बात की है।
अंडरटेकर को उस समय यह नहीं लगा था कि द रॉक कुछ ज्यादा धमाल कर सकेंगे। टेकर ने रॉक की ड्रेस को लेकर भी इस बातचीत के दौरान अपनी राय रखी है। आज द अंडरटेकर और द रॉक रेसलिंग की दुनिया में बड़ा नाम हैं और एक समय पर द कॉरपेरेट मिनिस्ट्री ग्रुप का हिस्सा हुआ करते थे।
द रॉक अब ब्लडलाइन का अहम हिस्सा हैं। उनकी उपस्थिति कोडी रोड्स और रोमन रेंस के बीच में चल रही स्टोरीलाइन को और बेहतर बनाने में मददगार साबित होगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले SmackDown एपिसोड में द रॉक इस कहानी को किस तरह से और रोमांचक बनाते हैं।