WrestleMania 42 Date & Location Announced: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का हालिया एपिसोड बेहद शानदार था। इसमें द रॉक (The Rock) के नजर आने की घोषणा बीते दिन हुई थी। अब उन्होंने आने के बाद WrestleMania 42 को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है। इसके जरिए यह मालूम पड़ गया है कि अगले साल धमाल कहां पर मचने वाला है। आइए जानते हैं कि आखिरकार 2026 के कौन से महीने और तारीख को इस धमाकेदार प्रीमियम लाइव इवेंट इवेंट के लिए मुकर्रर किया गया है।
द रॉक ने WWE SmackDown में जब एंट्री की तो फैंस खुशी से झूम उठे थे। एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए दिग्गज ने ब्लॉकबस्टर ऐलान किया कि WrestleMania 42 फिर से न्यू ऑरलियन्स में वापस आ रहा है। द ग्रेट वन ने कहा कि 2026 में होने वाला WrestleMania 42 सीजर्स सुपरडोम से लाइव आएगा। WWE ने बिग स्क्रीन पर लोगो जारी करके बताया कि यह शो 11 और 12 अप्रैल 2026 को होगा। फैंस इसके चलते खुशी से चीयर करने लगे। इसके बाद इस प्रीमियम लाइव इवेंट का ग्राफिक सबके सामने आया। यह पल इतना बड़ा था कि द रॉक गाना गाने लगे थे।
द रॉक ने इसके बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को रिंग में बुलाया। उन्होंने कहा कि क्या रोड्स उनके चैंपियन बन पाएंगे। द रॉक ने इस दौरान कोडी की आत्मा को लेने की बात कही। इस बात को लेकर द रॉक ने कोडी को Elimination Chamber 2025 तक सोचने का मौका दिया है। उन्होंने अपने प्रोमो के दौरान द अमेरिकन नाइटमेयर की पत्नी और बच्ची का भी जिक्र किया। इसी के दौरान द ग्रेट वन ने कहा कि वह कोडी से उनका जवाब Elimination Chamber 2025 में ले लेंगे। इसी के जरिए द रॉक ने अपनी उपस्थिति को 1 मार्च 2025 को होने वाले प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए भी घोषित कर दी है। अब देखना होगा कि रोड्स का जवाब क्या होता है।
WWE पहले भी न्यू ऑरलियन्स में WrestleMania को होस्ट कर चुका है
WWE ने WrestleMania 42 से पहले भी न्यू ऑरलियन्स में कई बार इस प्रीमियम लाइव इवेंट को होस्ट किया है। इसी जगह ने WrestleMania 30 और 34 को होस्ट किया हुआ है। सीजर्स सुपरडोम को पहले मर्सेडीज़ बेंज सुपरडोम कहा जाता था। यह वही जगह है, जहां पर ब्रॉक लैसनर के हाथों द अंडरटेकर की WrestleMania 30 में अनडिफिटेड स्ट्रीक खत्म हुई थी। वहीं WrestleMania 34 में ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस को हराकर अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप यहीं पर रिटेन की थी। अब देखना होगा कि अगले साल यहां पर क्या होता है।