The Rock: स्मैकडाउन (WWE SmackDown) के हालिया एपिसोड में आखिरकार पीपल्स चैंपियन द रॉक (The Rock) की वापसी देखने को मिली। इसके साथ ही उनका रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ आमना-सामना हुआ, जिसके बाद रेसलमेनिया (WrestleMania) में मैच की लगभग पुष्टि हो गई है।
ब्लू ब्रांड के हालिया एपिसोड के मेन इवेंट में Royal Rumble 2024 विनर कोडी रोड्स और रोमन रेंस का आमना-सामना हुआ था। कोडी ने ट्राइबल चीफ की चैंपियनशिप को चैलेंज करने की बात कही लेकिन सभी को बड़ा झटका उस समय लगा जब उन्होंने कहा कि यह मैच WrestleMania 40 में नहीं होगा। इसके बाद पूर्व वर्ल्ड चैंपियन द रॉक की शानदार एंट्री देखने को मिली। उन्होंने आने के बाद कोडी को गले लगाया जिसके बाद कोडी बैकस्टेज चले गए थे।
लंबे समय बाद द रॉक और रोमन रेंस एक साथ WWE रिंग में नज़र आए हैं। लगभग 2 मिनट के स्टेयर डाउन के बाद SmackDown का एपिसोड ऑफ एयर हो गया। शो खत्म होने के बाद भी रोमन और रॉक का स्टेअर डाउन जारी रहा। ट्राइबल चीफ ने ग्रेट वन को घूरते हुए अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को ऊंचा उठाया और बैकस्टेज चले गए। इसके बाद द रॉक ने फैंस के साथ बात करते हुए कहा,
"यह शहर इतिहास में बहुत ही महत्वपूर्ण रहा है। मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज हम सभी ने अल्बामा, बर्मिंघम में इतिहास बनाया है।आप सभी का शुक्रिया और मैं आप सभी से प्यार करता हूं।"
आप यह वीडियो यहां देख सकते हैं
WWE में Roman Reigns और The Rock आखिरी बार कब एक साथ रिंग में नज़र आए थे?
SmackDown के हालिया एपिसोड के बाद WrestleMania 40 के मेन इवेंट की तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि फैंस को इस साल शो ऑफ द शोज़ में इस दशक का सबसे बड़ा ड्रीम मैच देखने मिल सकता है। अब द रॉक और हेड ऑफ द टेबल के बीच स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी।
हालिया SmackDown में ट्राइबल चीफ और ब्रम्हा बुल आमने-सामने आए थे। इसके पहले दोनों मेगास्टार्स Royal Rumble 2015 में एक साथ नज़र आए थे, जब द रॉक ने रोमन को मेंस रॉयल रंबल मैच जीतने में मदद की थी।