4- जब रोमन रेंस ने हैल इन ए सैल में ब्रे वायट पर लगाया स्पीयर
रोमन रेंस और ब्रे वायट का हैल इन ए सैल मैच हर एक फैन को जरूर ही याद होगा। दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार मैच दिया था। मुकाबले के दौरान एक पल आया था जब ब्रे वायट और रोमन रेंस एप्रॉन पर खड़े थे।
इसके साथ ही नीचे एक टेबल पड़ी हुई थी। रोमन रेंस ने अचानक से अपनी गति बढ़ाई और वायट को स्पीयर लगाकर टेबल पर पटक दिया। इस चीज़ ने सबको सरप्राइज कर दिया था।
Edited by Ujjaval Palanpure