3- जब रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स पर लगाया जानलेवा स्पीयर
2016 के एक्सट्रीम रूल्स पीपीवी में रोमन रेंस का सामना एजे स्टाइल्स से हुआ था। दोनों ने काफी अच्छा मैच दिया था और अंतिम स्पॉट ने हर एक फैन का ध्यान खींच लिया था। दरअसल, एजे स्टाइल्स टॉप रोप से फिनॉमिनल फोरआर्म लगाने के लिए कूदे।
रोमन ने इतनी देर में स्टाइल्स पर हवा में ही स्पीयर से हमला कर दिया। स्टाइल्स का ये मूव उनपर ही भारी पड़ा। वो रोमन के इस जबरदस्त स्पीयर से खुद को नहीं बचा पाए।
Edited by Ujjaval Palanpure