रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जाता है। इस दिग्गज ने यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में सभी का ध्यान खींचा है। इस सुपरस्टार ने 2021 में अबतक एक भी मैच नहीं हारा है। उन्होंने इस साल 7 मैच लड़े हैं और सभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रहे हैं। उन्होने 2021 में सिर्फ एक ही इवेंट मिस किया है।Look out #SmackDown locker room, @WWERomanReigns and the @WWEUsos are back on the same page! @HeymanHustle pic.twitter.com/vY62XINAqE— WWE (@WWE) July 10, 2021ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर ने WWE में 'चीटिंग' करते हुए रचा था इतिहास, खुद को आधा भारतीय मानने वाले सुपरस्टार से छीनी थी जीतइसके अलावा वो लगभग सभी पीपीवी में दिखाई दिए हैं। रोमन रेंस के मैचों में पहले से काफी ज्यादा सुधार आया है। अब हर एक फैन को उनके मैच काफी पसंद आते हैं और रिंग में उनका प्रदर्शन अन्य स्टार्स से बेहतर रहता है। खैर, इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के 2021 में सबसे अच्छे मैचों के बारे में बात करेंगे।- WWE Royal Rumble 2021 में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)Roman Reigns vs Kevin Owens Royal Rumble 2021 Last Man Standing Match https://t.co/2KD0O6hGmc #RoyalRumble #RoyalRumble2021 pic.twitter.com/8tw7O8zleK— ArshWood (@Arsh_Wood) February 1, 2021रोमन रेंस और केविन ओवेंस का Royal Rumble 2021 में हुआ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच सालों तक फैंस द्वारा याद रखा जाएगा। दोनों सुपरस्टार्स ने मिलकर सभी फैंस का दिल जीत लिया था। रेंस ने कई अच्छे मूव्स का उपयोग किया और ओवेंस ने भी प्रभावित किया। कई मौकों पर लगा कि ओवेंस नए चैंपियन बन जाएंगे। इसके बावजूद रेंस ने अपना दबदबा बनाया।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE से जाने के बाद जबरदस्त सफलता मिली और 2 जिनका करियर बर्बाद हो गयाअंत में रोमन रेंस ने कड़ी मशक्कत करने के बाद ओवेंस को ढेर किया और अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। उनका यह मैच लगभग 25 मिनट तक चला था और इसे रेंस का 2021 में अबतक सबसे अच्छा मैच कहा जा सकता है। इस मैच में एक बड़ा बोच भी हुआ था लेकिन उसे बाद में काफी अच्छे से संभाला गया। खैर, रोमन ने अपनी चैंपियनशिप से सभी का ध्यान खींचा जबकि ओवेंस को धमाकेदार मैच की वजह से फायदा हुआ।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!