WWE क्राउन ज्वैल (Crown Jewel) में 21 अक्टूबर को इस बार सऊदी अरब में रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच बहुत बड़ा मुकाबला होगा। दोनों सुपरस्टार्स के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा। मौजूदा रिपोर्ट्स के मुताबिक रोमन रेंस और लैसनर की ये राइवलरी और आगे बढ़ेगी। यानी की फिलहाल इन दोनों के बीच एक ही मुकाबला नहीं होगा। WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस की राइवलरी को लेकर आया बड़ा बयानSummerSlam में इस बार ब्रॉक लैसनर ने वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था। इसके बाद रोमन रेंस को लैसनर ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दी। लैसनर की वापसी से एक दिन पहले सीएम पंक ने AEW में डेब्यू किया था। ऑरिजिनल प्लान के मुताबिक लैसनर और रोमन रेंस का मुकाबला WrestleMania 38 के लिए तय किया गया था। सीएम पंक के AEW में आने के बाद इस प्लान में बदलाव किया गया। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में इस बार बड़ा खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा प्लान के हिसाब से रोमन रेंस और लैसनर की फ्यूड काफी लंबी जाएगी। रिपोर्ट में बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि मौजूदा रोस्टर के हिसाब से WWE को इस राइवलरी को आगे बढ़ाना होगा। मैकइंटायर ब्लू ब्रांड में आ गए है लेकिन अन्य सुपरस्टार्स को भी देखना पड़ेगा।मैल्टजर ने साफ कह दिया है कि ब्रॉक लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। इन दोनों की राइवलरी को लंबे समय तक खींचने के लिए WWE ये बदलाव कर सकता है। इसका साफ-साफ मतलब है कि रोमन रेंस की बादशाहत जल्द ही खत्म होगी। रेंस और लैसनर की राइवलरी में पॉल हेमन भी शामिल है। आने वाले समय में उनका भी और तगड़ा रोल होगा। शायद रोमन रेंस को छोड़कर वो लैसनर के साथ आ सकते हैं। इस वजह से राइवलरी और भी आगे जाएगी। अगर ऐसा होगा तो फिर फैंस को बहुत मजा आने वाले समय में आएगा। फैंस भी चाहते हैं कि रोमन रेंस और लैसनर की फ्यूड और आगे बढ़े। अब देखना होगा कि WWE इस चीज को लेकर क्या निर्णय लेता है। Juanito Tribal Chief 🇵🇷@tribalchief199215 more days to go 💪🏻💪🏻💪🏻#BrockLesnar #RomanReigns #SmackDown5:57 AM · Oct 6, 20218315 more days to go 💪🏻💪🏻💪🏻#BrockLesnar #RomanReigns #SmackDown https://t.co/Qg2eCLbwh8