"वो WWE में रोमन रेंस के साथ टैग टीम बना सकते हैं" - असली ट्राइबल चीफ के पुराने दुश्मन को लेकर किया गया चौंकाने वाला दावा 

WWE, Roman Reigns, John Cena,
WWE में जॉन सीना और रोमन रेंस पहले भी टैग टीम के रूप में काम कर चुके हैं (Photo: WWE.com)

Roman Reigns And John Cena Can Work As Tag Team: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में वापसी के बाद से ही बेबीफेस की तरह व्यवहार कर रहे हैं। अब पूर्व WWE होस्ट मैट कैम्प ने चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि असली ट्राइबल चीफ अपने पुराने दुश्मन के साथ टैग टीम के रूप में काम कर सकते हैं। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि जॉन सीना (John Cena) हैं।

बता दें, 2025 सीना का इन रिंग कम्पटीटर के रूप में आखिरी साल होगा और वो दिसंबर 2025 में अपने करियर को अलविदा कहने वाले हैं। मैट कैम्प ने हाल ही में The Wrestling Matt पॉडकास्ट पर सीनेशन लीडर के संभावित प्रतिद्वंदियों की चर्चा की। इस दौरान एक फैन ने रोमन रेंस का नाम लिया। हालांकि, मैट एक बार फिर रोमन vs जॉन सीना मैच को लेकर इच्छुक दिखाई नहीं दिए।

कैम्प ने दावा किया कि जॉन सीना और रोमन टैग टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। उन्होंने कहा,

"रॉब ने रोमन का नाम लिया। वो दोनों पहले ही ऐसा कर चुके हैं। मुझे लगता है, क्या आप रोमन और सीना को एक टैग टीम बना सकते हैं? हां, मुझे लगता है कि ऐसा कुछ हो सकता है।"
youtube-cover

WWE में रोमन रेंस और जॉन सीना का एक ही दुश्मन है

रोमन रेंस के ब्रेक पर जाने के बाद सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन को टेकओवर करते हुए जिमी उसो और पॉल हेमन को फैक्शन से बाहर कर दिया था। इस वजह से सोलो मौजूदा समय में रोमन के सबसे बड़े दुश्मन बन चुके हैं। इसके अलावा सिकोआ का जॉन सीना के साथ भी इतिहास रह चुका है। पिछले साल इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच राइवलरी देखने को मिली थी।

इसके बाद नए ट्राइबल चीफ ने Crown Jewel 2023 में जॉन को बुरी तरह हराया था। याद दिला दें, सीना WrestleMania XL नाईट 2 के मेन इवेंट में वापसी करके सोलो सिकोआ पर अटैक करते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो सोलो WWE में जॉन और रोमन रेंस दोनों के ही दुश्मन हैं। यही कारण है कि इन दोनों के सिकोआ के फैक्शन के खिलाफ टैग टीम के रूप में काम करने की संभावना बनी हुई है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now