Roman Reigns Angry Reaction: रोमन रेंस (Roman Reigns) फिलहाल WWE से ब्रेक पर हैं। रोमन की हाल ही में एक वीडियो सामने आई जिसमें वो नाराज दिखाई दे रहे हैं। बता दें, रेंस को WWE 2K25 गेम का कवर स्टार बनाया गया है। WWE द्वारा इस गेम से जुड़े बड़े खुलासे के बाद ट्राइबल चीफ का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने इशारे से कंपनी पर निशाना साधा है। रोमन रेंस आखिरी बार Royal Rumble 2025 में WWE टीवी पर दिखाई दिए थे और रेंस पर रॉयल रंबल मैच से एलिमिनेट होने के बाद सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) द्वारा खतरनाक हमला किया गया था। संभव है कि रोमन वापसी के बाद सैथ से दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
रोमन रेंस की हाल ही में एक वीडियो सामने आई जिसमें उन्हें उनके WWE 2K25 गेम के रेटिंग के बारे में बताया गया। बता दें, रोमन को इस गेम में 96 की रेटिंग दी गई है और कोडी रोड्स की भी इतनी ही रेटिंग है। हालांकि, रेंस को लगा था कि उन्हें WWE 2K25 गेम में 100 की रेटिंग मिलेगी। बता दें, ट्राइबल चीफ और कोडी इस गेम में 96 रेटिंग पाने वाले केवल दो मौजूदा सुपरस्टार्स हैं। जब रोमन रेंस ने इस दौरान पूछा कि उनसे ऊपर कौन है तो उन्हें जवाब मिला कि दिग्गजों को उनसे ज्यादा रेटिंग मिली है।
यह सुनकर ट्राइबल चीफ बिल्कुल खुश नहीं दिखाई दिए। हालांकि, रोमन ने कहा कि वो 96 रेटिंग लेने को तैयार हैं क्योंकि यह उनका कॉलेज फुटबॉल नंबर हुआ करता था। इसके साथ ही रेंस ने कंपनी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने 4 बार WrestleMania को मेन इवेंट किया लेकिन उन्हें केवल 96 रेटिंग मिली। देखा जाए तो रोमन रेंस पिछले साल अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे और उन्हें दो मौकों पर पिन भी होना पड़ा था। यह चीज उन्हें WWE 2K25 गेम में 100 रेटिंग नहीं मिलने की वजह हो सकती है।
रोमन रेंस की WWE में वापसी का सभी को बेसब्री से इंतजार है
WWE यूनिवर्स रोमन रेंस की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रही है ताकि वो रिटर्न के बाद सैथ रॉलिंस से बदला ले सके। कईयों को लगता है कि रोमन की Elimination Chamber 2025 इवेंट में वापसी होने वाली है। बता दें, इस इवेंट में होने वाले Elimination Chamber मैच में सैथ, ड्रू मैकइंटायर जैसे उनके कई दुश्मन हिस्सा लेने वाले हैं। अब यह देखना रोचक होगा कि रेंस वापसी करके इस मुकाबले में दखल देते हैं या नहीं।