The Rock के साथ WWE WrestleMania में टीम बनाने पर Roman Reigns ने तोड़ी चुप्पी, कही बड़ी बात

WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस को द रॉक के साथ काम करके कैसा लगा (Photo: WWE.com)
WWE WrestleMania XL में रोमन रेंस को द रॉक के साथ काम करके कैसा लगा (Photo: WWE.com)

Roman Reigns on teaming with The Rock: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) को फैंस ने WrestleMania XL की नाईट 1 में टैग टीम बनकर काम करते हुए देखा था। अब असली ट्राइबल चीफ ने इसपर बात की है और अपना अनुभव बताया है। इस मुकाबले में उनका सामना कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस से हुआ था। रॉक और रोमन को इसमें जीत मिली थी। इसके चलते नाईट 2 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स ने ब्लडलाइन रूल्स मैच लड़ा था, जहां द अमेरिकन नाइटमेयर को जीत मिली थी।

Sports Illustrated के जिमी ट्रेना के साथ बातचीत में रोमन रेंस ने बताया कि उन्हें लगा कि उनके साथी तो परिवार के सदस्य हैं। रोमन ने पूरे सम्मान के साथ इस बात को कहते हुए यह भी माना कि जब आप ऐसा कुछ अपने परिवार के साथ कर पाते हैं तो यह कुछ खास होता है। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा,

"बड़े स्तर के मेन इवेंट लेवल पल को साझा करना जिसपर लोगों की नजरें टिकी हुई हों और पूरी दुनिया देख रही हो, वो बेहद अलग है। मैं तो ऐसे देख नहीं रहा था कि 'यह तो डीजे हैं'। यह तो महज एक फैमिली मेंबर हैं। मैं इस बात को बेहद सम्मान और प्यार से कह रहा हूं। इसको शब्दों में बता पाना मुश्किल है कि यह एक व्यक्ति को कैसा महसूस होगा। मुझे बेहद गर्व हो रहा है कि मैं इसको कह पाने की कोशिश कर रहा हूं। हम बेहद खुशनसीब हैं कि हम इस परिवार का हिस्सा हैं।"

आप उनकी बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE दिग्गज रोमन रेंस ने द रॉक को लेकर की और बात

द रॉक के साथ WWE WrestleMania XL में काम करने को लेकर रोमन रेंस ने इसी बातचीत में कहा,

"मैंने इसको कभी भी उस तरह से नहीं देखा। यह उस तरह से था, जहां आप एक ही भावना लेकर चल रहे हैं। जब आप पूरी तरह से उसमें खो जाते हैं और आप ट्राइबल चीफ के किरदार में होते हैं तो आपको ऐसा लगता है। जूम आउट करने पर मालूम पड़ता है कि यह तो सभी फैमिली मेंबर्स हैं। जब आप इसको किसी परिवार वाले के साथ कर पाते हैं, जब आप इसको बल्डलाइन के लोगों के साथ कर पाते हैं, तो वह खास होता है।"
youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications