Roman Reigns Absence Reason: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने मेंस Royal Rumble 2025 मैच जीतने के इरादे से इस मुकाबले में 5 सालों बाद एंट्री की थी। हालांकि, सीएम पंक (CM Punk) ने रोमन को एलिमिनेट करते हुए उनका सपना चकनाचूर कर दिया था। बता दें, पंक ने रेंस के साथ-साथ सैथ रॉलिंस को भी एलिमिनेट कर दिया था। इसके बाद सैथ ने गुस्से में आकर ट्राइबल चीफ पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर दी थी। रोमन रेंस इस हमले की वजह से अनिश्चितकाल के लिए WWE से बाहर हो चुके हैं और हालिया रिपोर्ट में उन्हें ब्रेक पर भेजे जाने के कारण का खुलासा किया गया है।
बता दें, माइकल कोल ने Raw के आखिरी एपिसोड में रोमन के लंबे समय के लिए ब्रेक पर जाने का ऐलान किया था। अधिकतर फैंस इस घोषणा से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। PWInsider के नए रिपोर्ट की माने तो WWE ने बड़े प्लान के तहत रेंस को ब्रेक पर भेजा है। इस वजह से लास वेगास में होने वाले WrestleMania 41 में कुछ बड़ा देखने को मिल सकता है। अगर ऐसा है तो WrestleMania में बवाल मच सकता है।
इस रिपोर्ट के अनुसार रोमन रेंस को अस्थायी तौर पर टीवी से हटाया गया ताकि आने वाले शोज में उनकी अनुपस्थिति को सही ठहराया जा सके। बता दें, सैथ रॉलिंस Raw के आखिरी एपिसोड में रोमन को ब्रेक पर भेजने का क्रेडिट खुद को देते हुए दिखाई दिए थे। ऐसा लग रहा है कि रेंस वापसी के बाद सैथ को सबक सिखाते हुए दिखाई दे सकते हैं।
क्या रोमन रेंस की WWE Elimination Chamber 2025 में होगी वापसी?
रोमन रेंस के Royal Rumble मैच में हारने के बाद सभी उन्हें 2025 Elimination Chamber मैच में कम्पीट करते हुए देखना चाहते थे। हालांकि, रोमन के ब्रेक पर जाने की वजह से यह चीज असंभव नज़र आ रही है। बता दें, जॉन सीना, सीएम पंक Elimination Chamber मैच में पहले ही जगह बना चुके हैं। इसके अलावा सैथ रॉलिंस भी जल्द ही इस मुकाबले में जगह बना सकते हैं। इस वजह से रोमन रेंस का इस मैच के दौरान वापसी करके सैथ और पंक की हार का कारण बनने का मतलब बनता है। हालांकि, फिलहाल यह पक्के तौर पर कहना मुश्किल है कि रोमन इस इवेंट में नज़र आएंगे या नहीं।