Roman Reigns Breaks Silence: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) SmackDown के आखिरी एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए थे। अब रोमन ने इस चीज को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए WrestleMania 41 को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें, रोमन ने ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में प्रोमो देते हुए कुछ हफ्ते पहले Raw में पंक और रॉलिंस पर हमला करने का कारण बताया था। इसके बाद सैथ-सीएम भी वहां रेंस को जवाब देने आ गए थे। जल्द ही, इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला था।
रोमन रेंस ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट करते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी। बता दें, रोमन ने अपने वाइजमैन पॉल हेमन के साथ कई तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा कि वो दोनों एक बार फिर WrestleMania का हिस्सा बनने वाले हैं। रेंस ने इस चीज के जरिए शायद सीएम पंक को इशारे से मैसेज दिया है। देखा जाए तो पंक भी हेमन के करीबी हैं और रोमन रेंस को शायद इस चीज का डर है कि पॉल उन्हें धोखा देकर सीएम के पास जा सकते हैं। रोमन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,
"OTC और वाइजमैन एक बार फिर WrestleMania का हिस्सा बनने वाले हैं।"
आप नीचे रोमन रेंस का इंस्टाग्राम पोस्ट देख सकते हैं:
रोमन रेंस इस हफ्ते WWE SmackDown में एक बार फिर नज़र आएंगे
WWE फैंस को इस हफ्ते SmackDown में एक बार फिर रोमन रेंस का जलवा देखने को मिलेगा। देखा जाए तो रोमन को WrestleMania 41 में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच लड़ना है। पंक ने इस हफ्ते Raw में ऐलान किया कि वो मुकाबले के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग के लिए ब्लू ब्रांड के अगले एपिसोड में नज़र आने वाले हैं। सीएम और रेंस के अलावा सैथ रॉलिंस भी कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट का हिस्सा बनने वाले हैं। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि ये तीनों टॉप सुपरस्टार्स WWE SmackDown में एक बार फिर बवाल मचाते हुए दिखाई दे सकते हैं। साथ ही, देखना रोचक होगा कि ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच को WrestleMania 41 के मेन इवेंट में कराने का ऐलान किया जाता है या नहीं।