WWE ने Roman Reigns के भाई को दिया बड़ा झटका, उठाया चौंकाने वाला कदम, खतरे में पड़ा करियर?

WWE SmackDown, Roman Reigns, Jimmy Uso,
क्या जिमी उसो की WWE में वापसी नहीं होगी? (Photo: WWE.com)

Jimmy Uso Not Included In SmackDown Line Up: इस हफ्ते से WWE SmackDown का प्रसारण फॉक्स नेटवर्क की जगह यूएस नेटवर्क पर होगा। ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के शो से पहले नेटवर्क ने विज्ञापन जारी करते हुए उन स्टार्स को प्रमोट किया जो कि अब उनके लिए परफॉर्म करेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि इस लाइन-अप में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई जिमी उसो (Jimmy Uso) को जगह नहीं दी गई है। देखा जाए तो यह उनके लिए बड़ा झटका है। कंपनी ने इस चौंकाने वाले कदम के जरिए पूर्व चैंपियन का करियर खतरे में डाल दिया है।

जिमी आखिरी बार SmackDown में अप्रैल में नज़र आए थे। उसो WrestleMania XL के बाद हुए ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा द्वारा किए हमले के बाद से ही WWE में नज़र नहीं आए हैं। सोलो ने जिमी उसो पर इसलिए अटैक कराया था क्योंकि वो इस साल WrestleMania में जे उसो को हराने में नाकाम रहे थे। फैंस लंबे समय से जिमी की वापसी का इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट में बताया गया था कि उसो चोटिल होने की वजह से ब्रेक पर हैं।

इसके बाद दूसरे रिपोर्ट में जिमी उसो के फिट होने की बात सामने आई थी। इसके बावजूद अभी तक उनकी वापसी नहीं कराई गई है। बता दें, यूएस नेटवर्क ने हाल ही सोशल मीडिया पर SmackDown रोस्टर की तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में जिमी नज़र नहीं आए और उन्हें रोस्टर से गायब किया जाना हैरान करता है। बता दें, उसो की तरह पॉल हेमन भी ब्लडलाइन के हमले के बाद से ही ब्रेक पर चल रहे हैं लेकिन हेमन ने हाल ही में रोमन के साथ पब्लिक अपीयरेंस दी थी

WWE में जिमी उसो की वापसी की तारीख सामने नहीं आ पाई है

जिमी उसो की रोमन रेंस और पॉल हेमन के साथ वापसी होने की अफवाहें थीं लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। हेमन को भी एडवर्टाइजमेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया है। जिमी की वापसी की तारीख का खुलासा नहीं होने और विज्ञापन का हिस्सा नहीं बनाए जाने की वजह से उन्हें लेकर कंफ्यूजन पैदा हो चुका है। देखा जाए तो इस हफ्ते WWE SmackDown में कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ स्टील केज मैच में भिड़ने वाले हैं। इस मुकाबले के दौरान उसो की वापसी कराने का मतलब बनता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now