डब्लू डब्लू ई (WWE) के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रोमन रेंस ने कंपनी के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। WWE ने ट्वीट कर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की नई डील के बारे में जानकारी दी। कंपनी के मुताबिक रोमन रेंस ने मल्टी-ईयर डील साइन की है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने विरोधी से हारने से साफ इंकार कर दियाकंपनी के ट्वीट के बाद रोमन रेंस की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "WWE मेरा घर है और WWE यूनिवर्स मेरा परिवार.. इसके अलावा मेरे कई शानदार मुकाबले अभी होने बाकी हैं।".@WWE is my home. The @WWEUniverse is family. And I got plentttttty of big fights left. 🤙🏽 https://t.co/en19WJwUtl— Roman Reigns (@WWERomanReigns) August 15, 2019रोमन रेंस के कंपनी के साथ नई डील साइन करने के बाद फैंस बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि द बिग डॉग इस जनरेशन के सबसे शानदार सुपरस्टार में से एक हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रिंग में शानदार मुकाबले से लेकर बेहतरीन प्रोमो देने के लिए जाने जाते हैं।साल 2012 में मेन रोस्टर में एंट्री करने के बाद रोमन रेंस जब द शील्ड के रूप में सामने आए तो उन्होंने रेसलिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया। अपने करियर में कई शानदार मुकाबले दे चुके रोमन रेंस रेसलमेनिया के स्टेज पर ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और ट्रिपल एच जैसे दिग्गजों का सामना कर चुके हैं।रोमन रेंस उन दो सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्होंने रेसलमेनिया के ग्रैंड स्टेज पर द अंडरटेकर को हराया। उनके अलावा केवल ब्रॉक लैसनर ही ये कारनामा कर पाए हैं।पिछले साल रोमन रेंस बीमारी के चलते कंपनी से ब्रेक लेकर चले गए थे लेकिन उन्होंने कुछ महीनों बाद कंपनी में वापसी कर ली। फिलहाल रोमन रेंस स्मैकडाउन ब्रांड में हैं और उनके नए मुकाबले के लिए बिल्डअप काफी तेजी से चल रहा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं