रोमन रेंस(Roman Reigns) लगातार इस समय चर्चा में बने हुए है। रिंग में तो रोमन रेंस का जलवा रहता है लेकिन सोशल मीडिया की वजह से भी वो चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में सैमी जेन(Sami Zayn) के एक गलत ट्वीट से रोमन रेंस गुस्सा हुए और उन्हें इसे सही करने की सलाह दी। यह भी पढ़ें: WWE के मौजूदा 11 सुपरस्टार्स और उनके बच्चों की तस्वीरें: रोमन रेंस समेत दिग्गजों के बच्चे कैसे दिखते हैं?रोमन रेंस ने ट्विटर पर सैमी जेन को दी सलाहदरअसल सैमी जेन ने हाल ही में ट्वीट कर बताया कि WWE शॉप में उनकी टीशर्ट #2 पर हैं। और कहा कि ये रोमन रेंस के बाद है। रोमन रेंस ने इस ट्वीट को देखा और वो इससे खुश नहीं हुए। सैमी जेन द्वारा उनके नाम से पहले उपनाम ना लगाने से वो नाराज हो गए और उन्होंने कह दिया कि वो किस नाम से फ्यूचर में उन्हें बुलाएंगे। I appreciate the honesty. But it should read like this... *our Tribal Chief, Roman Reigns. https://t.co/VNrwQK7hQo— Roman Reigns (@WWERomanReigns) January 5, 2021सैमी जेन ने हाल ही में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप गंवाई है। साल 2020 के अंत में बिग ई ने उन्हें हराकर ये चैंपियनशिप जीती थी। वहीं रोमन रेंस का जलवा अभी भी ब्लू ब्रांड में बरकरार है। वो यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए है। रोमन रेंस ने पिछले साल SummerSlam में वापसी की थी और इसके तुरंत बाद उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप हासिल कर ली थी। यह भी पढ़ें: 6 WWE सुपरस्टार्स जो कभी भी Royal Rumble मैच में एलिमिनेट नहीं हुएरोमन रेंस ने इसके बाद हील के रूप में जबरदस्त काम किया है। पॉल हेमन भी उनके साथ है। पहले उनकी फ्यूड जे उसो के साथ हुई थी और इसके बाद जे उसो भी उनके साथ आ गए। रोमन रेंस के इस हील टर्न के बहुत ज्यादा तारीफ पिछले साल हुई थी। खासतौर पर जिस तरह अभी तक उन्होंने हील के रूप में परफॉर्म किया है वो बहुत ही शानदार रहा है। पॉल हेमन ने भी उनका काफी साथ दिया है।केविन ओवेंस के साथ इस समय ब्लू ब्रांड में रोमन रेंस की जबरदस्त फ्यूड चल रही है। इसमें जे उसो भी शामिल है। इस साल भी उनका जलवा बरकरार रहेगा। WWE के पास उनके लिए बहुत बड़े प्लान हैं। वहीं सैमी जेन भी ब्लू ब्रांड में शानदार काम कर रहे हैं। आने वाले समय में रोमन रेंस के बड़े मैच फैंस को देखने को मिल सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।