Roman Reigns Completes two years as Double Champion: WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इतिहास रच दिया है और उन्हें बतौर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए दो साल पूरे हो गए हैं। आज से 730 दिनों पहले रेसलमेनिया (WrestleMania 38) के नाईट 2 का आयोजन कराया था, जिसके मेन इवेंट में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप यूनिफिकेशन मैच देखने को मिला था।
WrestleMania 38 में रेंस बतौर यूनिवर्सल चैंपियन और लैसनर बतौर WWE चैंपियन के तौर पर गए थे। इस मैच का विजेता अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाला था। दोनों सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला था और यह कहना मुश्किल था कि बीस्ट और ट्राइबल चीफ में से किसकी जीत होगी।
लैसनर ने जहां एक तरफ जर्मन सुपलेक्स और F5 का इस्तेमाल किया, तो दूसरी तरफ रेंस ने स्पीयर का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया। मुकाबले को जीतने के लिए रेंस ने चीटिंग भी की। उन्होंने बीस्ट पर लो-ब्लो लगाया और इसके साथ ही चैंपियनशिप बेल्ट से भी अटैक किया था।
मैच के अंत में रेंस ने शानदार तरीके से ब्रॉक के F5 को काउंटर किया और जबरदस्त स्पीयर लगाते हुए लैसनर को पिन किया। इसके साथ ही रोमन रेंस जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे और अपने करियर में वो पहली बार डबल चैंपियन बने थे। यह पहला मौका भी था जब WrestleMania में रेंस ने लैसनर को हराया था।
WrestleMania XL के बाद भी क्या अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने रहेंगे रोमन रेंस?
भले ही रोमन रेंस ने बतौर डबल चैंपियन दो साल पूरे कर लिए हैं, लेकिन उनके लिए बड़ी चुनौती कुछ दिनों बाद होने वाले WrestleMania 40 में होगी। यहां नाईट 2 के मेन इवेंट में उन्हें अपना टाइटल कोडी रोड्स के खिलाफ डिफेंड करना है। इस स्टोरीलाइन में द रॉक और सैथ रॉलिंस भी शामिल हो गए हैं।
रोमन रेंस नाईट 1 के मेन इवेंट में द रॉक के साथ टीम बनाकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस का सामना करेंगे। इस मुकाबले में टीम रोमन की जीत होती है, तो नाईट 2 का मेन इवेंट ब्लडलाइन रूल्स मैच बन जाएगा और अगर टीम कोडी इसमें जीत दर्ज करते हैं तो ब्लडलाइन को रिंगसाइड से बैन कर दिया जाएगा। निश्चित तौर पर अमेरिकन नाईटमेयर की चुनौती ट्राइबल चीफ के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है और उन्हें अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।