WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के मैच को लेकर डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा किया। मैल्टजर के मुताबिक रोमन रेंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो (Dominik Mysterio) के खिलाफ हैंडीकैप मैच में डिफेंड करेंगे। मैल्टजर ने ये भी बताया कि WWE इस मैच की प्लानिंग कर रहा है। यानि की मिस्टीरियो फैमिली, रोमन रेंस और द उसोज की स्टोरीलाइन अभी आगे जारी रहेगी।ये भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: Roman Reigns के यूनिवर्सल चैंपियन होने की वजह से बढ़ी समस्या, टॉप सुपरस्टार पैसों की कमी की वजह से छोड़ना चाहता था कंपनीWWE में रोमन रेंस का जल्द होगा बड़ा मैचरोमन रेंस ने अभी तक हैंडीकैप मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं की। अब इसमें बड़ा बदलाव जल्द ही नजर आएगा और रेंस इस मैच में नजर आ सकते हैं। ब्लू ब्रांड में कुछ हफ्ते पहले रे मिस्टीरियो और रेंस के बीच Hell in a Cell मैच हुआ था। इस मैच में रे मिस्टीरियो की हार हुई थी। ऐसा लगा कि ये राइवलरी खत्म हो गई लेकिन मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा कर दिया।ये भी पढ़ें: WWE की चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानमैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये भी कहा कि मिस्टीरियो फैमिली और रोमन रेंस, द उसोज के बीच जल्द ही सिक्स मैन टैग टीम मुकाबला भी होगा। मिस्टीरियो फैमिली की तरफ से कोई एक मिस्ट्री सुपरस्टार भी हिस्सा लेगा।ऐसा लग रहा है कि मिस्टीरियो फैमिली के साथ ऐज नजर आएंगे। ऐज ने पिछले हफ्ते वापसी कर रोमन रेंस और जिमी उसो पर अटैक किया था। इस हफ्ते भी ऐज ने जिमी उसो को अपना निशाना बनाया। रे मिस्टीरियो के पास भी अपना बदला लेने का पूरा मौका होगा। द उसोज का भी जलवा इस मैच में नजर आएगा।ये भी पढ़ें: शोक में डूबा WWE, भारतीय मूल के दिग्गज ने विंस मैकमैहन को दिया बड़ा 'धोखा', रोमन रेंस को मिली खुली चुनौतीGo home. Stay home. And if you come back to MY ring…You’ll acknowledge me. #Smackdown https://t.co/1HLq1kacrx— Roman Reigns (@WWERomanReigns) June 19, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।