WWE के यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) ने बताया कि WWE ने पीपीवी फास्टलेन 2017 (Fastlane) के दौरान उन्होंने अपने रिंग गियर मे थोड़े बदलाव किए थे। रोमन रेंस (Roman Reigns) पहले एक वेस्ट पहना करते थे और कॉम्बैट पैंट्स के साथ ग्लव्स और नौ इंच लंबे जूते डालते थे। हालांकि फास्टलेन (Fastlane) पीपीवी में उन्होंने काले स्पोर्ट्स जूते पहने जिसका सोल सफेद रंग का था।यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैरोमन रेंस ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि लोग Fastlane के मैच के बाद उनके जूतों के लेकर बातें करेंगे। रोमन रेंस बताया कि उस दौरान उन्होंने अपने एंकल पर सपोर्ट बंधा हुआ था और उसके बाद वो जूते पहने थे।मुझे यकीन नहीं था कि मेरे जूते इतने ज्यादा चर्चा में आ जाएंगे। मैरे लिए अलग बात ये थी कि जो मैं हमेशा से जूते पहनकर आता था वो इससे थोड़े बड़े होते थे।मैंने उस वक्त अपने एंकल पर सपोर्ट बंधा हुआ था जिसके बाद मैं परफॉर्म कर पाया। हालांकि उन जूतों से मुझे अच्छा लगा क्योंकि वो हल्के थे। उसका सोल काफी अच्छा था। वो जूते मुझे अच्छे लगे। लेकिन उन जूतों का सफेद सोल कुछ पुराना लगा, मुझे नहीं लगता कि ये फिर से स्टाइल आएगा।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद#SupermanPunch CONNECTS for @WWERomanReigns! He has the #MonsterAmongMen @BraunStrowman REELING! #WWEFastlane pic.twitter.com/XjBZDoxvQB— WWE Universe (@WWEUniverse) March 6, 2017WWE में उस मैच के बाद क्यों नहीं पहने रोमन रेंस ने वो जूतेरोमन रेंस से एक बार पूछा गया था कि उन्होंने वो जूते फिर से क्यों नहीं रिंग में पहने जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि WWE को उनका बदला हुआ रिंग गियर पसंद नहीं आया था।मैंने अपने रिंग गियर जैसे रंग के जूते पहने थे लेकिन मेरे जूते का सोल कुछ अलग था। मैंने अपने ग्लव्स भी थोड़े से बदले थे। मैंने सोचा कि मैं अच्छा लग रहा था लेकिन बाकी सबको वो ठीक नहीं लगा।ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली हुए बुरी तरह लहूलुहान, 61 साल के दिग्गज सुपरस्टार ने की धमाकेदार वापसीरोमन रेंस ने आज तक ये साफ नहीं किया है कि क्या इसके पीछे विंस मैकमैहन थे जिन्होंने उन्हें ये जूते आगे नहीं पहनने दिए। उन्होंने हमेशा कहा है कि उनका ये सुझाव WWE के टॉप मेकर्स को पसंद नहीं आया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।