"एक्नॉलेज करता हूं"- WWE की चैंपियन ने डाली खूबसूरत फोटो, Roman Reigns के फैन ने दी प्रतिक्रिया

Ujjaval
चैंपियन की पोस्ट पर फैन का खास कमेंट (Photo: WWE.com)
चैंपियन की पोस्ट पर फैन का खास कमेंट (Photo: WWE.com)

Fan Acknowledges Tiffany Stratton: WWE विमेंस चैंपियनशिप इस समय टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) के पास है। वो अभी चैंपियन के तौर पर अच्छा काम कर रही हैं और फैंस उन्हें सफलता हासिल करते हुए देखकर बेहद खुश हैं। स्ट्रैटन ने कुछ समय पहले ही WWE विमेंस चैंपियनशिप पर कब्जा किया था और वो अमूमन अपने इस टाइटल के साथ फोटो पोस्ट करती रहती हैं। अब एक फैन ने उनकी पोस्ट पर खास प्रतिक्रिया दी है।

Ad

टिफनी स्ट्रैटन ने WWE विमेंस चैंपियनशिप के साथ एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की। इसमें वो शानदार पोशाक में नज़र आ रही हैं। इसी बीच स्ट्रैटन ने खुद के चैंपियन होने की तारीफ कैप्शन द्वारा की। इसी बीच फैंस ने उनकी पोस्ट को काफी पसंद किया और इसपर 50 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं।

टिफनी स्ट्रैटन की पोस्ट नीचे देख सकते हैं:

Ad

फैंस ने उनकी इस पोशाक की तारीफ की और अलग-अलग तरह के कमेंट किए। इसी बीच एक फैन का कमेंट सबसे अतरंगी और खास था। onlyy1kass ने कमेंट करते हुए टिफनी स्ट्रैटन को एक्नॉलेज कर लिया। उन्होंने रोमन रेंस की फोटो लगाकर रखी है और इससे पता चलता है कि वो एकमात्र ट्राइबल चीफ के कितने बड़े फैन हैं। उन्होंने कमेंट में लिखा,

"मैं आपको एक्नॉलेज करता हूं।"

आप नीचे टिफनी स्ट्रैटन की पोस्ट पर आए फैन के कमेंट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

टिफनी स्ट्रैटन का कमेंट (Photo: Tiffany Stratton Instagram)
टिफनी स्ट्रैटन का कमेंट (Photo: Tiffany Stratton Instagram)

WWE विमेंस चैंपियनशिप को टिफनी स्ट्रैटन ने कब जीता था?

टिफनी स्ट्रैटन ने 2024 का Money in the Bank ब्रीफकेस जीता था और काफी महीनों तक वो नाया जैक्स के साथ नज़र आईं। इसी बीच जैक्स WWE विमेंस चैंपियन बन गईं और उनका टाइटल रन अच्छा रहा। 2025 के पहले SmackDown में स्ट्रैटन ने नाया को धोखा देकर उनपर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर लिया। इसके बाद स्ट्रैटन ने जैक्स पर अपना फिनिशर प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट एवर लगाया और पिन करके जीत प्राप्त की।

Ad

इसी के साथ वो नई WWE विमेंस चैंपियन बन गईं। इसके बाद से स्ट्रैटन का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और उन्होंने बेली जैसी दिग्गज के खिलाफ अपने टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। अब स्ट्रैटन की नज़र विमेंस Royal Rumble मैच पर होगी। इस मैच को जीतने वाली स्टार उन्हें WrestleMania में विरोधी के रूप में चुनने का मौका पा सकती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications