हिरम गार्सिया के यूट्बूय चैनल पर हाल ही में द रॉक ने रोमन रेंस के साथ रेसलमेनिया में मैच को लेकर बड़ी बात कही थी। रोमन रेंस और द रॉ के मैच की बात पिछले दो साल से चल रही है। खासतौर पर रेसलमेनिया 37 में इन दिग्गजों के बीच मैच होने की पूरी उम्मीद है। रोमन रेंस भी कई बार इस बारे में बयान दे चुके हैं। हाल ही में रोमन रेंस के साथ मैच को लेकर द रॉक ने कहा था,समझ के साथ देखा जाए तो रोमन रेंस के साथ मैच सही है। बॉक्स ऑफिस ड्रा के टर्म पर शानदार। मुझे ये भी पता है कि ये बातें कहां तक जाएंगी। हम लोग क्या सोचते हैं ये बताता हूं। रेसलमेनिया में रोमन रेंस तुम्हें हरा देगा। लेकिन आप लोग कुछ कहें उससे पहले मैं ये कहना चाहता हूं कि रोमन रेंस के साथ रिंग शेयर करना सम्मान की बात होगी। साथ ही साथ इससे बड़ी बात WWE में जाने की होगी। इसके अलावा रिंग में उनके हाथ ऊपर करना भी मेरे लिए सम्मानजनक बात होगी।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने डेब्यू के दिनों की तुलना में आज पहचान पाना मुश्किल हैरोमन रेंस ने दिया जवाबअब रोमन रेंस ने रेसलमेनिया 37 में मैच को लेकर द रॉक का जवाब दिया है। BT स्पोर्ट्स ने एक ट्वीट रिलीज किया जिसमें द रॉक और रोमन रेंस के मैच को टीज किया गया। Okay, it's official.We are fully onboard the hype train for @TheRock vs. @WWERomanReigns at WrestleMania 🤩"I would be honored, not only to share the ring with Roman and go back to WWE but have him raise his hand." pic.twitter.com/DiJ1IyeD50— WWE on BT Sport (@btsportwwe) September 23, 2020रोमन रेंस ने ट्वीट का जवाब दिया। .@TheRock at #WrestleMania... Jey @WWEUsos at #WWEClash, my responsibility is putting our family’s name on top of the card and at the center of @WWE Universe. https://t.co/4uIOz0zHbb— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 23, 2020रोमन रेंस ने ट्वीट पर शानदार जवाब दिया और अपनी फैमिली को टॉप पर पहुंचाने की बात कही है। रोमन रेंस इस समय यूनिवर्सल चैंपियन है। क्लैश ऑफ चैंपियंस में उनका मुकाबला जे उसो के साथ होने वाला है। क्लैश ऑफ चैंपियंस से पहले स्मैकडाउन का एक एपिसोड बचा हुआ है। रोमन रेंस ने अपना नया करियर हील के साथ शुरू किया है। पॉल हेमन अब उनके साथ है। जीत के बाद पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अब रोमन रेंस डिफेंड करेंगेे। रोमन रेंस और द रॉक का ड्रीम मैच हर कोई सुपरस्टार देखना चाहता है। अगले साल रेसलमेनिया में इस मैच के उम्मीद जताई जा रही है। इस मैच से WWE को भी बहुत फायदा होने वाला है। फैंस भी इस मैच को देखना चाहते हैं। अब देखना होगा कि इस मैच को किस तरह आगे जाकर WWE बिल्ड करता है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ेगा