WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का इस हफ्ते का शो शानदार रहा क्योंकि फैंस की वापसी हुई। शो की शुरूआत में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द उसोज का मुकाबला ऐज (Edge) और मिस्टीरियो परिवार से हुआ। ये मैच काफी शानदार रहा। रेंस और द उसोज ने इस मैच में जीत हासिल की लेकिन ऐज ने अंत में हालत उनकी खराब कर दी। एक फैन ने ट्विटर के जरिए वीडियो शेयर किया। वीडियो में दिख रहा है कि रेंस रैंप से जाते वक्त फैंस की ओर भद्दा इशारा कर रहे हैं। Can't wait to do it again next month, Chief @WWERomanReigns pic.twitter.com/cJAUnOJobI— 𝐦𝐢𝐜𝐡𝐞𝐥𝐥𝐞 (@CHIEFRElGNS) July 17, 2021ये भी पढ़ें:-WWE सुपरस्टार्स फैंस के रिटर्न से पहले हुए भावुक, रोमन रेंस ने दी दुश्मन को धमकी, गोल्डबर्ग की वापसी का ऐलान?WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का वीडियो वायरलरोमन रेंस ने जाते हुए अपना हाथ ऊपर उठाया और अंदर जाने से पहले मिडिल फिेंगर फैंस को दिखाई। ये वीडियो ब्रेक के दौरान रिकॉर्ड की गई। रे मिस्टीरियो, डॉमिनिक मिस्टीरियो और ऐज ने अच्छा मुकाबला द उसोज और रेंस के खिलाफ लड़ा। मैच के अंत में द उसोज और रेंस ने बाजी मारी। ये भी पढ़ें:-2 कारणों से गोल्डबर्ग की WWE में वापसी होनी चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिएऐसा लग रहा था कि इस बार ब्लू ब्रांड में ऐज के ऊपर रोमन रेंस भारी पड़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐज ने रिंग के अंदर रोमन रेंस को पहले स्पीयर मारा और फिर अपना लॉक लगाकर उनकी हालत खराब कर दी। ऐज को इस बार फैंस का जबरदस्त समर्थन भी मिला। ये भी पढ़ें:-WWE Rumor Roundup: Money in the Bank 2021 में टॉप सुपरस्टार की होगी वापसी, यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को लेकर बड़ी खबरMoney in the Bank पीपीवी में ऐज का मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। ये मैच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। इस मैच में काफी बवाल होने वाला है। द उसोज और मिस्टीरियो परिवार भी यहां नजर आ सकता है। अभी तक ब्लू ब्रांड में रेंस के ऊपर ऐज काफी भारी पड़े। ऐज कह चुके हैं कि वो इस बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत सकते हैं। रोमन रेंस को इस बार काफी चुनौती मिलने वाली है। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!