Bobby Lashley: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) ने द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (The Street Profits) के साथ मिलकर एक खतरनाक स्टेबल बना लिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने तीसरी बार WWE चैंपियनशिप को जीतने की संभावनाओं के बारे में बात की है।
बॉबी लैश्ले का WWE के साथ दूसरा रन अभी तक जबरदस्त रहा है। साल 2018 में फिर से स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी करने वाले बॉबी लैश्ले ने अभी तक कंपनी में कई चैंपियनशिप्स जीती हैं। वो दो बार WWE चैंपियन भी बनने में कामयाब हुए थे। उन्होंने आखिरी बार WWE चैंपियनशिप को साल 2022 में Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट में ब्रॉक लैसनर को हराकर जीता था।
100.7 The Bay के साथ हाल ही में हुए इंटरव्यू में बॉबी लैश्ले ने बताया कि वो टैग टीम चैंपियनशिप या फिर रोमन रेंस को हराकर वर्ल्ड टाइटल जीत सकते हैं। उन्होंने कहा,
"मुझे पता है कि मैं क्या करने की क्षमता रखता हूं और मुझमें फिर से WWE चैंपियनशिप या टैग टाइटल्स को जीतने की भूख अभी बाकी है।"
देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में लैश्ले क्या रेंस को हराकर उनसे अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीत पाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि हाल के समय में दोनों स्टार्स के बीच दुश्मनी देखने को नहीं मिली है, लेकिन WWE में दोनों के बीच पहले भी दुश्मनी और मुकाबले देखने को मिल चुके हैं।
बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स धीरे-धीरे Smackdown में अपनी पकड़ मजबूत बनाते जा रहे हैं। फिलहाल उनकी दुश्मनी LWO से चल रही है। Fastlane 2023 PLE में दोनों टीमे 6 मैन टैग टीम मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। कुछ रिपोर्ट्स सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि बॉबी के फैक्शन में विमेंस स्टार भी शामिल हो सकती हैं।
क्या Jade Cargill बनेंगी पूर्व WWE चैंपियन के इस खतरनाक ग्रुप का हिस्सा?
बॉबी लैश्ले और द स्ट्रीट प्रॉफिट्स अपने स्टेबल को बढ़ाना चाहते हैं, इसके लिए वो लगातार अन्य स्टार्स पर नज़रे जमाए हुए हैं। Sportskeeda के UnSKripted पॉडकास्ट में बात करते हुए बिल एप्टर ने कहा कि WWE को जेड कार्गिल को बॉबी लैश्ले के साथ जोड़ना चाहिए। यह जोड़ी जबरदस्त साबित हो सकती है। उन्होंने कहा,
"मैंने बॉबी लैश्ले को चुना है क्योंकि लंबे समय से मैं जेड कार्गिल के WWE को जॉइन करने के बारे में सोच रहा था। कई कारणों से बॉबी को जेड के साथ मेंटर या मैनेजर के रूप में जोड़ना बहुत अच्छा साबित हो सकता है।"