WWE में पूर्व चैंपियन के खतरनाक फैक्शन में शामिल हो सकता है नया मेंबर, 29 साल के Superstar की होगी सरप्राइज एंट्री?

WWE
WWE SmackDown में बवाल मचा रहा है Bobby Lashley का फैक्शन

WWE: WWE NXT के हालिया एपिसोड में द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (The Street Profits) की चौकानें वाली वापसी देखने मिली। ऐसा लग रहा है कि पूर्व टैग टीम चैंपियंस अपने नए फैक्शन के लिए कुछ स्टार्स पर नज़र बनाए हुए हैं।

SmackDown में इस समय बॉबी लैश्ले के ग्रुप का बवाल देखने को मिल रहा है, जिसमें उनके अलावा स्ट्रीट प्रॉफिट्स के दोनों मेंबर्स शामिल हैं। ऑल माइटी इसके पहले हर्ट बिजनस नाम के ग्रुप के लीडर रह चुके हैं। इस हील स्टेबल में उनका साथ MVP, शैल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर दे रहे थे। पिछले साल यह ग्रुप टूट गया था।

NXT के हालिया एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने लंबे समय बाद शो में वापसी की थी, जहां वो कुछ स्टार्स के साथ बातचीत करते हुए दिखे थे। बैकस्टेज सैगमेंट में वो मौजूदा NXT चैंपियन कार्मेलो हेज के साथ दिखाई दिए। ऐसा लग रहा है कि मेन रोस्टर स्टार्स 29 साल के हेज को अपने ग्रुप में शामिल करना चाहते हैं।

फोर्ड ने उनसे पूछा कि चैंपियनशिप के लिए उनके आगे क्या प्लान हैं। डॉकिंस ने कहा कि कई लोग इसके (NXT चैंपियनशिप) पीछे हैं। कार्मेलो के जाने के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने मौजूदा NXT टैग टीम चैंपियंस टोनी डी'एंजेलो और स्टैक्स के साथ कुछ बातचीत की थी। देखना दिलचस्प होगा कि आखिर NXT का कौन सा सुपरस्टार लैश्ले के ग्रुप का हिस्सा बनता है।

WWE SmackDown के आगामी एपिसोड में होगी 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन की वापसी

आगामी SmackDown का शो बहुत ही खास होने वाला है। WWE दिग्गज और 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना की कंपनी में शानदार वापसी देखने मिलेगी। शो में आकर जॉन सीना दिवंगत WWE सुपरस्टार ब्रे वायट को ट्रिब्यूट दे सकते हैं। इसके अलावा वो भारत में होने वाले शो पर भी बात कर सकते हैं।

8 सितंबर को भारत में WWE Superstar Spectacle शो होने वाला है। जॉन सीना भारत में पहली बार रेसलिंग करते हुए दिखेंगे। शो के लिए उनके मैच का ऐलान किया जा चुका है। जॉन सीना और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का मुकाबला इम्पीरियम के खिलाफ होगा। जॉन की वापसी हमेशा ही फैंस को उत्साहित करती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment