Superstar Spectacle: WWE लगभग 6 साल बाद भारत में एक बड़ा शो Superstar Spectacle जल्द ही होस्ट करने वाली है। शो में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और दिग्गज जॉन सीना (John Cena) के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में शो से जुड़े कुछ नए अपडेट्स के बारे में बताया गया है।
इस महीने की शुरूआत में WWE ने भारत में शो का ऐलान किया था। कंपनी 8 सितंबर 2023 को हैदराबाद के गच्चीबाउली स्टेडियम में शो आयोजित करेगी। हालांकि, शो के बारे में और कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। Sportskeeda Wrestling ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में शो से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण अपडेट दिए हैं।
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में WWE का ऑफिशियल प्रसारणकर्ता है लेकिन चैनल की तरफ से Superstar Spectacle के टेलीकास्ट से जुड़ी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी तक नहीं हुई है। कुछ सोर्स के अनुसार तो सोनी WWE मेगास्टार जॉन सीना के लिए कुछ विशेष प्रोग्रामिंग को प्लान कर रही है, क्योंकि जॉन पहली बार भारत में रेसलिंग करते हुए दिखेंगे।
WWE ने भारत में अपना आखिरी इवेंट साल 2017 में होस्ट किया था, जिसमें ट्रिपल एच, एलेक्सा ब्लिस, जिंदर महल, फिन बैलर जैसे कई टॉप स्टार्स शामिल हुए थे। शो के मेन इवेंट के बाद द गेम जिंदर के साथ डांस करते हुए भी दिखे थे। अब कंपनी फिर से एक बार भारत में वापसी करने जा रही है।
WWE Superstar Spectacle के लिए Jinder Mahal ने किया बड़े मैच का ऐलान
WWE में कई भारतीय स्टार्स भी शामिल हैं जो भारत में होने वाले शो का हिस्सा जरूर बनेंगे। शो के ऑफिशियल पोस्टर में भी कई टॉप भारतीय सुपरस्टार्स को जगह मिली है। पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने हाल ही में शो के पहले मैच का ऐलान कर दिया है। Superstar Spectacle 2023 में केविन ओवेंस और सैमी जे़न अपनी अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप को भारतीय सुपरस्टार्स वीर महान और सांगा के खिलाफ डिफेंड करेंगे।
WWE भारत में अपनी लोकप्रियता को निश्चित तौर पर भुनाने का पूरा प्रयास करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि जॉन सीना सहित कई टॉप स्टार्स किस तरह इस शो को चार चांद लगाने में कामयाब रहते हैं। साथ ही इसके अलावा कौन-कौन से मैच देखने को मिलते हैं।