रेसलमेनिया 36 के लिए इस बार रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच तय किया गया था। लेकिन ये मैच नहीं हो पाया। क्योंकि अंतिम समय में अपनी हेल्थ के कारण रोमन रेंस ने नाम वापस ले लिया। इसके बाद रोमन रेंस की जगह ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस मैच में डाला गया। और वो नए यूनिवर्सल चैंपियन बन गए।
ये भी पढ़ें: 5 हैरान करने वाली चीजें जो अप्रैल के महीने में हो सकती हैं
Carcast पॉडकास्ट से बातचीत करते हुए गोल्डबर्ग ने रोमन रेंस के अंतिम समय में नाम वापस लेने को लेकर बयान दिया। गोल्डबर्ग ने कहा,
मुझे इस बारे में कुछ पता नहीं है कि अंतिम समय तक WWE ने इस मैच को लेकर पैसा और टाइम खर्च क्यों किया। लेकिन अंतिम समय तक ये उम्मीद थी कि मेरी और रोमन रेंस की फाइट होगी। मेरे हिसाब से कोई वहां पर बीमार था और रोमन रेंस को इस बारे में पता चला था। उसे सिर्फ फ्लू था। लेकिन इन परिस्थितियों में अगर कोई भी बीमार होता है तो ये काफी खराब था। ये रोमन रेंस का निर्णय था। और जो भी रोमन रेंस ने निर्णय लिया था सभी उनके साथ नजर आए। क्योंकि कोई भी नहीं चाहता है कि रोमन रेंस के साथ आगे कोई दिक्कत हो।"
गोल्डबर्ग का मैच इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हुआ था। और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने गोल्डबर्ग को हरा दिया था। सुपर शोडाउन में फीन्ड को हराकर गोल्डबर्ग ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच जीता था। इसके बाद पहली बार रेसलमेनिया में उन्होंने टाइटल डिफेंड किया था। स्ट्रोमैन ने पॉवरस्लैम देकर गोल्डबर्ग को हराया और पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम किया। सुपर शोडाउन में जब गोल्डबर्ग यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीते थे तब सभी चौंक गए थे। हालांकि ये भी पक्का था कि इस बार रोमन रेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले हैं। ऐसा हो नहीं पाया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं